उदित वाणी, आदित्यपुर: पीएनवीएस प्रखंड स्तरीय श्रमिक एवं निर्माण स्वावलंबी सहयोग समिति लिमिटेड, गम्हरिया-आदित्यपुर के तत्वावधान में आदित्यपुर स्थित जानकी अपार्टमेंट के सेंट्रल हॉल में संविधान दिवस का आयोजन किया गया. इस मौके पर वक्ताओं ने भारतीय संविधान के महत्व और इसकी विशेषताओं पर प्रकाश डाला.
संविधान का निर्माण: शिल्पकारों का अप्रतिम योगदान
सभा के संयोजक रामचंद्र पासवान ने संविधान निर्माण की प्रक्रिया पर चर्चा करते हुए कहा कि इसे तैयार करने में संविधान शिल्पकारों को 2 वर्ष, 11 माह और 18 दिन का समय लगा. इसमें कुल 1.45 लाख शब्दों को लिपिबद्ध किया गया है. भारतीय संविधान 22 भागों में विभाजित है, जिसमें 395 अनुच्छेद और 9 अनुसूचियां शामिल हैं.
समानता और अधिकारों का प्रतीक
श्री पासवान ने कहा कि भारतीय संविधान आर्थिक, सांस्कृतिक, धार्मिक और राजनीतिक समानता का अधिकार प्रदान करता है. इसमें भेदभाव और विभेद को किसी भी प्रकार से स्थान नहीं दिया गया है, जो इसे एक समावेशी और लोकतांत्रिक दस्तावेज बनाता है.
कार्यक्रम में विशेष उपस्थिति
इस अवसर पर आर.एन. प्रसाद, एस.डी. प्रसाद, शंकर दयाल मिश्रा, लक्ष्मण प्रसाद, रमेश चंद चौरसिया, प्रमोद गुप्ता, महेश राम, शैलेंद्र कुमार, चंदन कुमार कपूर, बिंदेश्वरी यादव, राजेश यादव और जवाहरलाल सिंह जैसे गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे.
कार्यक्रम का संचालन और समापन
कार्यक्रम की अध्यक्षता संध्या प्रधान ने की, जबकि धन्यवाद ज्ञापन बीरेंद्र यादव ने दिया. इस आयोजन ने संविधान के महत्व और इसके मूल सिद्धांतों को पुनः स्मरण करने का अवसर प्रदान किया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।