उदितवाणी, कांड्रा: एक सप्ताह से चल रहे “संविधान सप्ताह” के अनेक कार्यक्रमों को करते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से आज संविधान सप्ताह का समापन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में चांडिल व्यवहार न्यायालय में न्यायिक पदाधिकारीगण, विद्वान अधिवक्तागण के साथ पैरा लीगल वालंटियर ने शिरकत की।
आज का प्रमुख कार्यक्रम आर्का जैन विश्वविद्यालय के विधि प्रभाग में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश विजय कुमार, उनके साथ जिला न्यायाधीश, प्रथम, अमित शेखर के साथ सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, कुमार क्रांति प्रसाद उपस्थित रहे।
इसके साथ आर्का जैन विश्वविद्यालय के विधि प्रभाग के तमाम प्रोफेसर और उपकुलपति भी उपस्थित रहे। उपस्थित जन समूह में विद्यार्थीगण और आम लोगों को संविधान के महत्व के बारे में बताया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री विजय कुमार ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि, संविधान में विश्वास रखते हुए विधि के छात्र के रूप में आपका समाज में काफी योगदान है और आप इस क्षेत्र में काम करते हुए देश के विकास में अमूल्य योगदान दे सकते हैं।
अमित शेखर ने विद्यार्थियों को आगे बढ़ने की सलाह देते हुए विधि के क्षेत्र में रचनात्मक भूमिका अदा करने की बात कही। सचिव कुमार क्रान्ति प्रसाद ने विद्यार्थियों को कई संविधान के प्रावधानों का हवाला देते हुए कहा कि ना सिर्फ आप बल्कि लोगों को भी उनके अधिकार और कर्तव्य के बारे में जानकारी दें और सम्मान पूर्वक जिंदगी जीने के लिए विधि सम्मत जो भी किया जा सकता है उसे लोगों तक पहुंचाने का काम करें। इन कार्यक्रमों के अलावे पारा लीगल वालंटियर के माध्यम से पूरे जिले भर में आज कई जागरूकता शिविर का भी आयोजन किया गया।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।