उदित वाणी, जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिले में चालू वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए धोती, साड़ी और लूंगी की पहली खेप अब तकरीबन नौ माह बाद दिसंबर अंत में पहुंची है. हालांकि, अब तक कुल आबंटन का 40 प्रतिशत, यानी करीब 1.30 लाख धोती, साड़ी और लूंगी का स्टॉक जिले में उपलब्ध है. यह वितरण जिले के सभी पीडीएस डीलरों के माध्यम से तब शुरू किया जाएगा, जब शत-प्रतिशत खेप जिले में पहुँच जाएगी.
चुनावों के कारण हुई देरी
यह मालूम हुआ है कि इस साल के चुनावी वर्ष (लोकसभा और विधानसभा चुनाव) के कारण रांची मुख्यालय से धोती, साड़ी और लूंगी का आबंटन समय पर नहीं हो सका. अब चुनाव प्रक्रिया समाप्त होने के बाद आबंटन के साथ आपूर्ति का कार्य शुरू किया गया है.
पुराना स्टॉक होगा समायोजित
सूत्रों के अनुसार, जिन पीडीएस डीलरों के पास पुराने स्टॉक के रूप में धोती, साड़ी और लूंगी बचा हुआ है, उसका समायोजन भी नए स्टॉक के आबंटन में किया जाएगा. इसके लिए विभागीय आदेश जारी किया गया है और सभी पदाधिकारियों को इसका पालन करने के निर्देश दिए गए हैं.
तकनीकी समस्याएँ और मैनुअल वितरण
हालांकि, नेटवर्क समस्या और अन्य तकनीकी कारणों के कारण कई पीडीएस डीलरों ने मैनुअल रूप से धोती, साड़ी और लूंगी का वितरण किया. इन डीलरों के पास वर्तमान में जो स्टॉक दिख रहा है, उसे विभागीय स्तर पर चिह्नित किया जा रहा है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।