उदित वाणी, जमशेदपुर: गोविंदपुर मंडल कांग्रेस के अध्यक्ष नरेश गौरा की अध्यक्षता में, गोविंदपुर कांग्रेस कार्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के आत्मा की शांति हेतु श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. इस अवसर पर उपस्थित सभी कांग्रेस जनों ने दिवंगत प्रधानमंत्री की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया. सभा में उपस्थित सभी लोगों ने डॉ मनमोहन सिंह को भारत रत्न देने की मांग की.
डॉ मनमोहन सिंह के योगदान की सराहना
श्रद्धांजलि सभा में वक्ताओं ने डॉ मनमोहन सिंह के कार्यकाल को याद करते हुए कहा कि उनका प्रधानमंत्री के रूप में 10 वर्षों का कार्यकाल हमेशा देशवासियों के दिलों में रहेगा. उनके शांत, संयमित और मधुर स्वभाव के साथ-साथ उन्होंने देश के हित में कई महत्वपूर्ण और कठोर निर्णय लिए. उनकी जनहित योजनाओं में आरटीआई कानून, मनरेगा, खाद्य सुरक्षा बिल, राइट टू एजुकेशन, वनाधिकार अधिनियम जैसे ऐतिहासिक कदम शामिल हैं. इसके अलावा, उन्होंने वैश्विक आर्थिक मंदी के दौर में भारत को मजबूती से खड़ा रखा और एक दूरदर्शी प्रधानमंत्री के रूप में हमेशा याद किए जाएंगे.
मौन श्रद्धांजलि
सभा के अंत में, पुण्य आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया.
श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित प्रमुख नेता
श्रद्धांजलि सभा में जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष राजकिशोर यादव, वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुभाष उपाध्याय, जिला पार्षद डॉ परितोष सिंह, कांग्रेस सेवा दल के जिलाध्यक्ष अरविंद साहु, देवशरण सिंह, हरेंद्र मिश्रा, वी डी राय, संदीप झा, नागेन्द्र तिवारी, तरूण श्रीवास्तव, एस डी सिंह, विनय गिरी, सी वी राजु, विजय कुमार, दिनेश सिंह सहित कई प्रमुख नेता उपस्थित थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।