वर्चुअल बैठक में राष्ट्रीय संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कांग्रेसियों को दिया निर्देश
उदित वाणी, रांची: राहुल गांधी के विरूद्ध कथित पक्षपातपूर्ण कार्रवाई किए जाने के खिलाफ प्रदेश कांग्रेस द्वारा 13 जून को एयरपोर्ट रोड स्थित प्रवर्तन निदेशालय ईडी कार्यालय के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया जायेगा. पार्टी द्वारा 13 जून को पूर्वाहन 10 बजे राज्य के सभी जिलों के कांग्रेसियों को बिरसा चौक में जमा होने का निर्देश दिया गया है.
जहां से कांग्रेसी जुलूस की शक्ल में ईडी कार्यालय पहुंचकर विरोध प्रदर्शन करेंगे. कार्यक्रम को लेकर गुरूवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल एवं झारखण्ड कांग्रेस प्रभारी अविनाश पाण्डेंय ने प्रदेश कांग्रेस कमिटी के प्रदेश अध्यक्ष समेत सभी जिलों के अध्यक्षों के साथ वर्चुअल बैठक की.
बैठक में वेणुगोपाल ने दिशा निर्देश देते हुए कहा कि केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग के विरोध में इस राष्ट्रव्यापी विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम को झारखण्ड में पूरी शक्ति के साथ आयोजित करें। वहीं प्रभारी अविनाश पांडे नें भी राष्ट्रव्यापी विरोध प्रदर्शन को धारदार रूप में आयोजित करने का आहवान किया.
जबकि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि 13 जून को बिरसा चौक स्थित धरती आबा बिरसा मुंडा के प्रतिमा के समक्ष एकत्रित होकर ईडी कार्यालय तक हज़ारों कार्यकर्ताओं के साथ मार्च करेंगे और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी जब तक दिल्ली में ईडी दफ्तर से बाहर नहीं आयेंगे तब तक प्रदर्शन ज़ारी रहेगा.
कार्यक्रम को लेकर 10 जून को दोपहर 12 बजे प्रदेश समन्वय समिति के सदस्यों, जिला संयोजकों, सांसदों, विधायकों, जिलाध्यक्षों व प्रदेश प्रवक्ताओं की वर्चुअल बैठक आयोजित की जायेगी. जिसमें इस प्रदर्शन की तैयारी को अंतिम रूप दिया जाएगा.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।