उदित वाणी, जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में जिला अध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी का एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल बागबेड़ा ग्रामीण वृहत जलापूर्ति योजना के धीमी प्रगति को लेकर पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, जमशेदपुर प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता सुनील कुमार के कार्यालय पहुंचा.
जिला अध्यक्ष ने सौंपा पत्र
प्रतिनिधिमंडल ने कार्यपालक अभियंता को एक पत्र सौंपते हुए जलापूर्ति कार्य की समयसीमा पर स्पष्ट जवाब मांगा. जिला अध्यक्ष ने पूछा, “आम जनता तक पानी पहुंचाने का कार्य कब पूरा होगा?”
अभियंता ने दी समय सीमा
इस पर कार्यपालक अभियंता सुनील कुमार ने आश्वस्त किया कि 25 मार्च तक बागबेड़ा, किताडीह, हरहरगुट्टू, करनडीह और खासमहल जैसे क्षेत्रों में जलापूर्ति शुरू हो जाएगी.
पैसे की कमी पर सफाई
जिला अध्यक्ष ने इस योजना में धन की कमी से जुड़ी भ्रांतियों का जिक्र किया. अभियंता ने स्पष्ट किया कि विभाग को धन की कोई कमी नहीं है. उन्होंने बताया कि रेलवे लाइन के नीचे 80 मीटर ट्रेंचिंग कार्य पूरा करने में कुछ तकनीकी कठिनाइयां हैं, जिसे जल्द हल किया जाएगा.
जल्द पूरा होगा इंटकवेल और मोटर कार्य
कार्यपालक अभियंता ने कहा कि सपडा में इंटकवेल का कार्य पूर्ण हो चुका है और ट्रांसफार्मर लगाकर मोटर चालू करने की प्रक्रिया तेज़ी से चल रही है. उन्होंने बताया कि रॉ वॉटर लाने का कार्य भी द्रुत गति से हो रहा है और संवेदक को समय सीमा के अंदर कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया गया है.
कार्य में विलंब पर सख्त रुख
जिला अध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे ने स्पष्ट किया कि यदि कार्य में किसी प्रकार की देरी होती है, तो इसकी सूचना उन्हें दी जाए. उन्होंने कहा, “आवश्यकता पड़ी तो विभागीय मंत्री और मुख्यमंत्री से इस मामले में तुरंत हस्तक्षेप करवाऊंगा, क्योंकि गर्मियों में जल समस्या विकराल रूप ले सकती है.”
प्रतिनिधिमंडल में शामिल प्रमुख नेता
इस प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश महामंत्री अजय सिंह, प्रदेश सचिव देबू चटर्जी, सामान्य कुमार, सुरेश धारी, जिला उपाध्यक्ष विजेंद्र तिवारी, संजय सिंह आजाद, अतुल गुप्ता, महामंत्री राजा ओझा, प्रमोद मिश्रा, प्रखंड अध्यक्ष आशीष ठाकुर, मंडल अध्यक्ष राज नारायण यादव, मुन्ना मिश्रा, रणजीत सिंह, सनी सिंह, निखिल कुमार, केडी मुंडा, कृष्णा रामचंद्र टुडू, ओमप्रकाश और रंजन कुमार सिंह शामिल थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।