इरफान ने कहा- तीन विधायक कभी सरकार नहीं गिरा सकते, राजनीतिक लाभ के लिए फंसाया गया
उदित वाणी, रांची: हावड़ा कैशकांड में जमानत मिलने के बाद कांग्रेस के तीनों विधायक जेल से बाहर निकले. जेल से बाहर निकलने के बाद जामताड़ा के विधायक इरफान अंसारी ने शनिवार को मीडिया के साथ बातचीत में कहा कि राजनीतिक लाभ के लिए उन्हें गलत तरीके से फंसाया गया.
जो भी पैसे बरामद किया गया है. उक्त राशि उनके अपने है. उन्होंने यह भी कहा कि तीन विधायक कभी भी किसी सरकार को नहीं गिरा सकते. इरफान ने कहा कि वह अल्पसंख्यक समाज से आते हैं.
उनके पिता लंबे अरसे तक कांग्रेस पार्टी के नेता रहे. मंत्री रहे. वह खुद दो बार से विधायक हैं. नमन विक्सल कोनगाड़ी ईसाई समुदाय से आते हैं. पादरी हैं. राजेश कच्छप आदिवासी समाज से आते हैं.
हम लोगों को भाजपा सूट नहीं करता. हम कभी भाजपा में नहीं जा सकते. अंसारी ने कहा कि वह ममता दीदी की बहुत इज्जत करता है. राजनीतिक लाभ के लिए उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए था.
इरफान ने कहा कि हमारी रगों में कांग्रेस का खून बह रहा है. हम कभी भाजपा में शामिल नहीं हो सकते हैं. विधायकों ने झारखंड की गठबंधन सरकार को गिराने की साजिश रचने के आरोप को भी सिरे से खारिज कर दिया.
उन्होंने कोलकाता हाईकोर्ट द्वारा अंतरिम जमानत देते हुए सभी को व्यक्तिगत रूप से हर सप्ताह जांच अधिकारी के समक्ष पेश होने संबंधी बातों को भी खारिज किया. यद्यपि असम प्रकरण पर पत्रकारों द्वारा सवाल पूछे जाने पर वह बिना कोई जवाब दिये चले गये.
ज्ञात हो कि कांग्रेस के विधायक इरफान अंसारी, राजेश कच्छप व नमन विक्सल कोनगाड़ी को हावड़ा पुलिस द्वारा पिछले दिनों 49 लाख रूपये कैश के साथ गिरफ्तार गया था. इसके बाद कांग्रेस ने तीनों विधायकों को निलंबित कर दिया है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।