उदित वाणी, जमशेदपुर: झारखंड प्रदेश कांग्रेस कार्यकारिणी समिति के विशेष आमंत्रित सदस्य रियाजुद्दीन खान की अचानक तबीयत बिगड़ गई. जानकारी के अनुसार, स्टूल के माध्यम से लगातार रक्तस्राव होने के चलते उनकी हालत गंभीर हो गई. उन्हें तुरंत टाटा मोटर्स अस्पताल में भर्ती कराया गया.
कोलकाता अपोलो अस्पताल में इमरजेंसी सर्जरी
स्थानीय इलाज से राहत नहीं मिलने पर रियाजुद्दीन खान को आपातकालीन एंबुलेंस के माध्यम से कोलकाता के अपोलो अस्पताल ले जाया गया. वहां मेडिकल टीम ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए तत्काल शल्य चिकित्सा (ऑपरेशन) का निर्णय लिया. डॉक्टरों ने उनके इंटेस्टाइन (आंत) की सफल सर्जरी की है.
स्वास्थ्य में सुधार के प्रयास जारी
फिलहाल रियाजुद्दीन खान का इलाज अपोलो अस्पताल में जारी है. चिकित्सकों की टीम उनकी स्थिति पर लगातार नजर रखे हुए है. परिवार और समर्थकों ने उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।