उदित वाणी, जमशेदपुर: बुधवार को नई दिल्ली के 9 ए कोटला मार्ग पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के नए कार्यालय ‘इंदिरा भवन’ का उद्घाटन कांग्रेस नेता सोनिया गांधी ने किया. इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, झारखंड प्रभारी गुलाम अहमद मीर और प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश सहित कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे. साथ ही जमशेदपुर निवासी युवा कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय सचिव ज्योतिष कुमार यादव, पूर्व प्रखंड अध्यक्ष उपेंद्र तिवारी, राष्ट्रीय सचिव युवा कांग्रेस राजेश सिन्हा और झारखंड युवा कांग्रेस महासचिव वेद प्रकाश तिवारी समेत अन्य नेताओं ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. ज्योतिष कुमार यादव ने कहा कि यह नया मुख्यालय कांग्रेस के इतिहास में एक मील का पत्थर साबित होगा.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।