उदित वाणी, नई दिल्ली: झारखंड और महाराष्ट्र विस चुनाव के नतीजों से पहले शुक्रवार को कांग्रेस पार्टी ने राज्य में पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की. कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने नोटिफिकेशन जारी किया.
पार्टी ने तारिक अनवर, मल्लू भट्टी विक्रमार्क और कृष्णा अल्लावुरु को झारखंड का पर्यवेक्षक बनाया है.
वहीं, पार्टी ने राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत, भूपेश बघेल और डॉ. जी परमेश्वर को महाराष्ट्र में चुनावी नतीजों पर नजर बनाए रखने के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त किया है.
कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल द्वारा जारी पत्र में लिखा है, ‘इन नेताओं को पर्यवेक्षक के तौर पर नियुक्त किया है, जो तत्काल प्रभाव से चुनाव के बाद की स्थिति पर नजर रखने के लिए महाराष्ट्र और झारखंड जाएंगे.”
झारखंड और महाराष्ट्र के चुनाव के नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।