the_ad id="18180"]
उदित वाणी, जमशेदपुर। आगामी 25 मई को जमशेदपुर में लोकसभा चुनाव होना है। इसमें सभी मतदाताओं को वोट डालने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। एक और जहां प्रशासन इसके लिए हर संभव प्रयास कर रहा है तो दूसरी ओर राजनीतिक दलों ने भी इसके लिए सक्रियता बढ़ा दी है। इसी क्रम में कांग्रेस पार्टी ने मानगो क्षेत्र में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए विशेष फोकस किया है और इसके लिए कमान संभाली है पार्टी के वरिष्ठ नेता गुड्डू गुप्ता ने।
इसको लेकर मानगो इलाके में शनिवार को एक बैठक की गई। बैठक में बूथ स्तर के कार्यकर्ता खास तौर पर मौजूद रहे। बैठक की अध्यक्षता कर रहे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुड्डू गुप्ता ने कहा कि इस बैठक का उद्देश्य मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए कार्य योजना बनाकर उसपर काम करना है।
गुड्डू गुप्ता क्षेत्र के कांग्रेस विधायक और झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के बड़े भाई हैं। बैठक में उन्होंने कहा कि मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए बूथ स्तर की टीम बनाई गई है जो घर घर जाकर लोगों कों मतदान के प्रति जागरूक करेगी।
उन्होंने कहा कि जो मतदाता शहर से बाहर हैं, उनसे भी बात कर उनसे शहर व आकर अपने मताधिकार के प्रयोग की अपील की जाएगी।
गुड्डू गुप्ता ने कहा कि मतदान के दिन यानी 25 मई को मतदाताओं को घर से निकलकर मतदान केंद्र तक ले जाने में कांग्रेस के कार्यकर्ता विशेष सक्रियता बरतेंगे। पार्टी के सभी नेता कार्यकर्ताओं के साथ समन्वय बनाकर काम करेंगे।
उन्होंने कहा कि जितनी ज्यादा संख्या में लोग मतदान करेंगे उससे हमारी प्रजातांत्रिक व्यवस्था को उतनी ही मजबूती मिलेगी।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।
Advertisement
<