उदित वाणी, जमशेदपुर: XITE गम्हरिया (स्वायत्त) ने क्रिसमस उत्सव के साथ त्योहारी सीज़न का आगाज़ किया. इस अवसर पर छात्रों, शिक्षकों और गणमान्य व्यक्तियों ने प्रेम, शांति और एकता के संदेश को आत्मसात करते हुए कार्यक्रम को यादगार बनाया. कार्यक्रम का आयोजन जेवियर स्कूल के जूनियर विंग में हुआ, जिसे सांस्कृतिक क्लब समन्वयकों और ब्रांडिंग व संचार विभाग ने कुशलतापूर्वक आयोजित किया.
गणमान्य व्यक्तियों की गरिमामयी उपस्थिति
समारोह शाम 5:00 बजे प्रारंभ हुआ. इसमें सीनियर निवेदिता, सीनियर सबिता, सीनियर शीला, ब्र. अमल, फादर एडविन रितेश डुंगडुंग, एसजे, डॉ. (फादर) ई. ए. फ्रांसिस, एसजे और डॉ. (फादर) मुक्ति क्लेरेंस, एसजे सहित कई प्रतिष्ठित व्यक्तियों की उपस्थिति ने कार्यक्रम को गरिमामय बनाया. उनकी सहभागिता ने XITE समुदाय में एकता और समर्पण की भावना को और सुदृढ़ किया.
सांस्कृतिक प्रस्तुतियां: कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण
नैटिविटी सीन
प्रथम वर्ष के छात्रों द्वारा प्रस्तुत नैटिविटी सीन शाम का मुख्य आकर्षण रहा. मनीषा और प्रिया मुर्मू के निर्देशन में प्रस्तुत इस नाटक ने ईसा मसीह के जन्म की गाथा को जीवंत किया. इस प्रदर्शन में विश्वास, विनम्रता और ईश्वरीय कृपा के संदेश को प्रभावशाली तरीके से उभारा गया, जिसने दर्शकों को गहराई तक प्रभावित किया.
संगीत और नृत्य का संगम
– द्वितीय वर्ष की छात्राओं ने क्रिसमस गीतों के साथ एक आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किया.
– नैन्सी और उनके समूह ने तालमेल भरे नृत्य से दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया.
– छात्रावास के लड़कों ने अपनी ऊर्जा और रचनात्मकता से मंच पर समां बांधा.
– श्रेष्ठा के एकल भजन प्रदर्शन ने समारोह में आध्यात्मिक गहराई जोड़ी.
कैरोल्स और प्रेरणादायक संदेश
गम्हारिया क्रिश्चियन यूथ मेंबर्स और 7 बजे के बैंड व गायन मंडली ने पारंपरिक और आधुनिक कैरोल्स की प्रस्तुति से माहौल को और खास बना दिया. प्रिंसिपल डॉ. (फादर) ई. ए. फ्रांसिस, एसजे ने अपने प्रेरणादायक संदेश में करुणा, क्षमा और कृतज्ञता के महत्व पर प्रकाश डाला. सहायक प्रोफेसर सुष्मिता सेन चौधरी ने क्रिसमस मूल्यों की आधुनिक प्रासंगिकता पर अपने विचार साझा किए.
अलाव और आभार: शाम का समापन
कार्यक्रम का समापन अलाव के साथ हुआ, जो गर्मजोशी और एकता का प्रतीक था. उपस्थित लोगों ने सूप और केक का आनंद लेते हुए इस शाम को और यादगार बनाया. ईशा रानी क्लेरेंस ने गणमान्य व्यक्तियों, कलाकारों, आयोजकों और सहायक कर्मचारियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम की सफलता को सराहा.
समुदाय की एकता का उत्सव
XITE गम्हारिया में यह क्रिसमस समारोह न केवल उत्सव की भावना का प्रतीक था, बल्कि एकता और रचनात्मकता का भी उत्कृष्ट उदाहरण रहा. इसने सभी उपस्थित लोगों को नई ऊर्जा और स्नेह के साथ एकजुट किया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।