उदित वाणी जमशेदपुर : बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के धातकीडीह में 19 फरवरी को हुई फायरिंग में घायल शिवम घोष की हालत नाजुक बनी हुई है। हरिजन बस्ती निवासी शिवम को पहले टाटा मुख्य अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें रांची के रिम्स रेफर कर दिया गया। रिम्स के डॉक्टरों के अनुसार, शिवम के शरीर में पांच गोलियां फंसी हुई हैं—एक बाईं आंख में, दूसरी गले में और तीन गोलियां छाती में।
घायल शिवम के पिता मुन्ना घोष ने बताया कि टीएमएच में डॉक्टरों ने तीन गोलियां लगने की बात कही थी, लेकिन रांची रिम्स में जांच के बाद पांच गोलियां लगने की पुष्टि हुई है। उन्होंने कहा कि उनका बेटा जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रहा है।
क्या है मामला?
19 फरवरी की दोपहर को आपसी रंजिश में धातकीडीह हरिजन बस्ती निवासी शिवम घोष को गोली मार दी गई थी। इस मामले में बिष्टुपुर थाना में शिवम के बड़े भाई अनिमेष घोष के बयान पर कदमा शास्त्रीनगर निवासी असीफ, सोनारी निवासी विशाल धीवर, मनोज धीवर, सीनू राव, सन्नी, शिबू समेत अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस इस मामले में अब तक सात आरोपियों को जेल भेज चुकी है।
फायरिंग की पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई थी, जिसके आधार पर पुलिस ने जांच तेज कर दी है। घटना के बाद इलाके में तनाव बना हुआ है, और पुलिस स्थिति पर कड़ी नजर रखे हुए है।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।