- सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति के साथ प्रदर्शनी का हुआ समापन
उदित वाणी, जमशेदपुर: आज़ादी के अमृत महोत्सव के तहत केंद्रीय संचार ब्यूरो, गुमला एवं मास कम्युनिकेशन विभाग, करीम सिटी कॉलेज, जमशेदपुर के संयुक्त तत्वावधान में चल रही चित्र प्रदर्शनी का गुरूवार को समापन हो गया. समापन समारोह में मुख्य अतिथि डॉ. पीके पाणि , फाइनेंस ऑफिसर, कोल्हान विश्वविद्यालय और विशिष्ट अतिथि जीरेन टोप्नो, हेड, ट्राइबल कल्चर सेंटर एवं अर्बन सर्विसेज, टाटा स्टील फाउंडेशन थे. मौके पर करीम सिटी कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ मोहम्मद रेयाज़, मास कम्युनिकेशन विभाग की प्रभारी डॉ. नेहा तिवारी और क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी श्रीमती महविश रहमान उपस्थित रहीं.
रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति
करीम सिटी कॉलेज के छात्र छात्राओं द्वारा विभिन्न राज्यों के नृत्य प्रस्तुत किए गए, जिनमें मुस्कान, दीपक डोरे, नम्रता, निकिता, किरण मांझी एवं मोना सिंह ने प्रस्तुति दी. सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के गीत एवं नाटक विभाग के पंजीकृत दल ने भी रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया.
प्रतियोगिता के विजेता हुए पुरस्कृत
21 दिसंबर को करीम सिटी कॉलेज के छात्र छात्राओं के बीच एकल नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. इन प्रतियोगिताओं के करीब 10 विजेताओं को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया. साथ ही कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मास कम्युनिकेशन विभाग के सभी सदस्य डॉ. नेहा तिवारी, डॉ. रश्मि कुमारी, तासीर शाहिद, बापी मुर्मू, सैय्यद साजिद परवेज, सैय्यद शहजेब परवेज एवं जावेद को सम्मानित किया गया. एनसीसी के अधिकारी कैप्टन डॉ. फखरुद्दीन अहमद को भी सम्मानित किया गया. केंद्रीय संचार ब्यूरो की फील्ड पब्लिसिटी अधिकारी महविश रहमान के साथ तकनीकी सहायक अंजनी मिश्रा, अतुल्यारतन तिर्की, संजय साहू, देवनारायण मुंडा एवं पुनेश मुंडा को भी सम्मानित किया गया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।