उदित वाणी, जमशेदपुर: जनता दल (यूनाइटेड) के नेता राजन सिंह राजपूत ने पारडीह निवासी कांग्रेसी नेता एवं पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता के समर्थक गोपाल यादव के विरुद्ध साइबर थाना, जमशेदपुर में लिखित शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत में उन्होंने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि गोपाल यादव लगातार विधायक सरयू राय और भाजपा-जद (यू) कार्यकर्ताओं के विरुद्ध सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणियां, धमकाने वाली पोस्ट और अपमानजनक भाषा का प्रयोग कर रहे हैं.
फेसबुक से फैलाया जा रहा है साइबर आतंक?
राजन राजपूत ने बताया कि गोपाल यादव द्वारा उनके फेसबुक अकाउंट से समय-समय पर आपत्तिजनक, अश्लील और भड़काऊ पोस्ट किए गए हैं. इन पोस्टों का उद्देश्य विधायक की छवि धूमिल करना और उनके समर्थकों को मानसिक रूप से प्रताड़ित करना प्रतीत होता है. शिकायत के साथ उन्होंने ऐसे पोस्टों की प्रतिलिपि भी साइबर थाने को सौंपी है.
अवैध धंधों से भी जुड़ा है नाम
राजन राजपूत ने आरोप लगाया कि गोपाल यादव पूर्व से ही कई अवैध गतिविधियों में संलिप्त रहे हैं. इनमें पारडीह क्षेत्र में अवैध स्क्रैप टाल का संचालन, चोरी के वाहनों की खरीद-बिक्री और उन्हें कटवाने जैसे गंभीर आरोप शामिल हैं. उन्होंने कहा कि पूर्व में उलीडीह थाना द्वारा उनके स्क्रैप टाल पर छापेमारी कर भारी मात्रा में अवैध स्क्रैप जब्त भी किया गया था.
सट्टा कारोबार और गोपनीय गठजोड़ की भी चर्चा
राजन राजपूत का दावा है कि गोपाल यादव सट्टा बाजार और अन्य गोरखधंधों से भी जुड़े हुए हैं. उन्होंने कहा कि एक राजनीतिक कार्यकर्ता होने के नाते यह अत्यंत चिंता का विषय है कि इस प्रकार की गतिविधियों में लिप्त व्यक्ति सोशल मीडिया को हथियार बनाकर जनप्रतिनिधियों और उनके समर्थकों को निशाना बना रहा है.
साइबर पुलिस से जांच की मांग
राजपूत ने थाना प्रभारी से आग्रह किया है कि गोपाल यादव के सोशल मीडिया अकाउंट की गहराई से जांच करायी जाए और उन्हें विधिसम्मत सजा दिलाने हेतु शीघ्र कार्रवाई की जाए.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।