उदित वाणी, जमशेदपुर: जमशेदपुर यीशु समाज की स्थापना के प्लैटिनम जुबली वर्ष पूरे होने पर जेसुइट्स फादर्स द्वारा संचालित शिक्षण संस्थानों के बच्चों के बीच विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. इसमें लोयोला स्कूल टेल्को के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जमशेदपुर जोन में जीत दर्ज की.
प्रतियोगिता का आयोजन लोयोला स्कूल बिष्टूपुर के फेजी ऑडिटोरियम में किया गया. इसमें जेसुइट्स संस्थानों के अलग-अलग संस्थानों के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया. इंटर जोन प्रतियोगिता में जमशेदपुर जोन से विजेता बनने वाले विद्यार्थी चाईबासा, धनबाद और ओडिशा जोन के विद्यार्थी से मुकाबले करेंगे. इनके बीच फुटबॉल, क्विज़, डांस, ड्रॉइंग, बैंड आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. इसके तहत जमशेदपुर जोन में डांस प्रतियोगिता का आयोजन लोयोला स्कूल बिष्टूपुर में किया गया. प्रतियोगिता में लोयोला स्कूल रेरुआ, जेवियर स्कूल गम्हरिया, लोयोला स्कूल टेल्को और लोयोला हिन्दी स्कूल के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया. इन चार टीम में लोयोला स्कूल टेल्को ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जमशेदपुर जोन में पहला स्थान प्राप्त किया और चैंपियन बनी.
अभी लोयोला स्कूल टेल्को का टीम चाईइबसा में फाइनल का सामना अन्य तीन जोन से पहला स्थान प्राप्त कर चुकी टीमों के साथ होगा. लोयोला स्कूल टेल्को रो विजयी बनाने में स्कूल की शिक्षिका अमानदीप कौर और श्वेता शर्मा ने काफी मेहनत की. प्रतियोगता के स्कूल के प्राचार्य चरनजीत ओसान और स्कूल के प्रशासक फादर जेरी ने बच्चों का मनोबल बढ़ाया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।