उदित वाणी जमशेदपुर: टाटा स्टील के प्रबंध निदेशक टीवी नरेन्द्रन सोमवार को टाटा स्टील की पहली तिमाही के परिणाम को साझा किया और कहा कि पहली तिमाही का रिजल्ट काफी उत्साहजनक रहा है. उन्होंने एमडी ऑनलाइन में बताया कि पहली तिमाही में टाटा स्टील ने ने तेल और गैस क्षेत्र को रिकॉर्ड स्टील बेचा है. यही नहीं आशियाना की बिक्री भी काफी बढ़ी है.
एमडी ने बताया कि नीलांचल स्टील दो महीने बाद अपना ब्लास्ट फर्नेस शुरू कर देगी. अभी इसमें एक हजार कर्मचारी और डेढ़ हजार ठेकेदार कर्मचारी मुश्किल से काम कर रहे हैं.
एमडी ने सवाल का दिया जवाब
इंजीनियरिंग एंड प्रोजेक्ट के श्रीनिवास ने पूछा कि बुक रिन्यू ऑनलाइन होनीचाहिए. एमडी ने सुझाव स्वीकार कर लिया. उन्होंने कहा कि एस्पायर कूपन नकद कर के अंतर्गत आता है, इसे कूपन में दिया जाना चाहिए.
इसपर वीपी एचआरएम ने नियो क्वाइन देने का सुझाव दिया. सीआरएम के एके गुप्ता ने पूछा कि कर्मचारियों के बच्चों के लिए बुक बैंक की खरीद पिछले चार साल सं बंद है, इसे शुरू किया जाना चाहिए.
एमडी ने वीपी एचआरएम को इस मामले को देखने को कहा. उन्होंने बाहरी साइड ग्रीन एन्क्लेव को पेंट करने का सुझाव दिया. वीपी सीएस ने बताया कि सोप बन गया है, इसे जल्द शुरू किया जाएगा.
वृद्ध परिवार के सदस्यों के लिए ग्रीन एन्क्लेव में लिफ्ट की सुविधा शुरू करने का सुझाव आया. वीपी सीएस ने बताया कि हम सभी फ्लैटों में लिफ्ट लगाने की योजना बना रहे हैं.
सेफ्टी इन पीजी डिप्लोमा को इंक्रीमेंट दिया जाए. वीपी एचआरएम ने जानकारी दी है कि पहले हम चर्चा कर चुके हैं कि यह संभव नहीं है. जी ब्लास्ट फर्नेस के रमेश दुबे ने स्कूलों के समय के चलते सामान्य पाली का ड्यूटी समय सुबह 7:30 बजे बदलने का सुझाव दिया.
वीपी एचआरएम ने कहा कि वह वीपी सुरक्षा के साथ चर्चा करेंगी. इस्पात निर्माण के अर्जुन महतो ने बताया कि कदमा औषधालय में जैव चिकित्सा अपशिष्ट एकत्र किया जाता है जो अस्वास्थ्यकर है. यह अलग डिब्बे में होना चाहिए. डॉ प्रधान ने सुझाव स्वीकार कर लिया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।