उदित वाणी, जमशेदपुर: टिमकेन वर्कर्स यूनियन की कमिटी मीटिंग सोमवार को हुई. बैठक में एक मई से लंबित होने वाले ग्रेड समेत रिटायर कर्मचारियों की मेडिकल सुविधा, निबंधित कर्मचारी पुत्रों के नियोजन, हाउस लोन की राशि में बढ़ोतरी, स्कॉलरशिप, नाइट शिफ्ट फूड और ग्रुप इंश्योरेंस आदि मुद्दों पर चर्चा हुई.
यूनियन महामंत्री विजय यादव की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में कमेटी मेंबरों ने रिटायरमेंट के बाद मिलने वाली मेडिकल सुविधाओं को बढ़ाने पर जोर दिया.
उन्होंने कहा कि पूरी जिंदगी भर कंपनी को देने वाले कर्मचारियों को कंपनी को बेहतर मेडिकल सुविधा देनी चाहिए, ताकि वह ठीक से जिंदगी गुजार सके. साथ ही कर्मचारी पुत्रों के नियोजन की मांग भी जोर शोर से उठी. कर्मचारियों ने कहा कि अभी तक प्रबंधन ने इस पर स्पष्ट रूख जाहिर नहीं किया है. कर्मचारियों ने एक मई से लंबित हो रहे ग्रेड को बेहतर करने संबंधित कई मुद्दों को भी उठाया.
इस पर महामंत्री विजय यादव ने कहा कि इन सारे मुद्दों पर प्रबंधन से की जाएगी और कोशिश होगी कि कर्मचारियों की सारी मांगें पूरी हो.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।