उदित वाणी, जमशेदपुर: आज, दिनांक 21 मई को आरटीआई कार्यकर्ता संघ की अतिआवश्यक उच्चस्तरीय बैठक संघ के अध्यक्ष दिल बहादुर की अध्यक्षता में बाल मजदूर सेवा संस्थान के कार्यालय, पुराना कोर्ट परिसर, साकची में संपन्न हुई। बैठक में आरटीआई कार्यकर्ता संघ के केंद्रीय महासचिव कीर्तिवास मंडल को फोन पर मिली धमकी की सर्वसम्मति से घोर निंदा की गई।
धमकी से दबाया नहीं जा सकता आरटीआई कार्यकर्ताओं का स्वर
सभी उपस्थित सदस्यों ने एक स्वर से कहा कि आरटीआई कार्यकर्ताओं की आवाज को किसी भी धमकी से दबाया नहीं जा सकता। भ्रष्टाचार के विरुद्ध लड़ाई जारी रहेगी और आरटीआई कार्यकर्ता अपने कलम की ताकत से भ्रष्टाचार को उजागर करने में अधिक उत्साह के साथ लगे रहेंगे।
पोटका प्रखंड कार्यालय से जुड़े मामले की जांच का आग्रह
चूंकि यह मामला पोटका प्रखंड कार्यालय से संबंधित है, इसलिए संघ ने वरीय पुलिस अधीक्षक से इस मामले की गंभीरता से जांच करने और धमकी देने वाले की पहचान कर कार्रवाई करने का आग्रह किया। साथ ही यह भी जांच की मांग की गई कि क्या इस घटना में पोटका प्रखंड के कोई कर्मचारी या अधिकारी शामिल तो नहीं हैं।
उच्चस्तरीय जांच के लिए समिति का गठन
इस मामले की गंभीरता को देखते हुए, आरटीआई कार्यकर्ता संघ ने एक उच्चस्तरीय जांच समिति का गठन किया है। इस समिति में संघ के उपाध्यक्ष एवं बाल मजदूर मुक्ति सेवा संस्थान के मुख्य संयोजक सदन कुमार ठाकुर, उपाध्यक्ष एवं झारखंड मानव अधिकार संघ के अध्यक्ष दिनेश कुमार किनू, सचिव दिनेश कर्मकार, फौजी सत्येंद्र सिंह और कोषाध्यक्ष ऋषेंदू केशरी को शामिल किया गया है। समिति वरीय पदाधिकारियों से मिलकर मामले की गहन जांच करेगी और आगामी आंदोलन की रूपरेखा तैयार करेगी।
कीर्तिवास मंडल का दृढ़ संकल्प
बैठक में कीर्तिवास मंडल ने धमकी की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि वे इस प्रकार की धमकी से डरने वाले नहीं हैं और पदाधिकारियों से ईमानदारी से सूचना देने की अपील की। बैठक का धन्यवाद ज्ञापन कोल्हान प्रभारी विनय सिंह ने किया।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।