उदित वाणी, जमशेदपुर: सुरभि संस्था द्वारा आयोजित अखिल भारतीय हास्य कवि सम्मेलन का सफल आयोजन रविंद्र भवन, साकची में किया गया. इस अवसर पर प्रमुख अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा और मीरा मुंडा उपस्थित थे. कार्यक्रम में राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और झारखंड से आधा दर्जन से अधिक कवियों ने अपनी प्रस्तुति दी.
कवियों की प्रस्तुतियों से गूंज उठा सभागार
कार्यक्रम के दौरान, विनीत चौहान (राजस्थान), बुद्धि प्रकाश दाधिच (राजस्थान), सुदीप भोला (मध्य प्रदेश), रमेश विश्वहार (उत्तर प्रदेश), हेमंत पांडे (उत्तर प्रदेश) और मनु वैशाली (मध्य प्रदेश) ने अपनी हास्य रचनाओं से श्रोताओं को खूब हंसी से लोटपोट किया. कवियों ने अपनी कविताओं में आम जीवन की घटनाओं से लेकर झारखंड, बिहार की राजनीति और दिल्ली की सरकार पर भी तंज कसे. इस दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा अपने परिवार के साथ हंसी में लोटपोट होते नजर आए.
सुरभि संस्था का सक्रिय योगदान
इस आयोजन में सुरभि संस्था के संस्थापक अध्यक्ष गोविन्द दोदराजका अग्रवाल की उपस्थिति सराहनीय रही. उनका स्वागत भाषण और धन्यवाद ज्ञापन ने कार्यक्रम को एक नया आयाम दिया. मंच संचालन की जिम्मेदारी राजस्थान से आए कवि बुद्धि प्रकाश दाधिच ने संभाली.
सम्मान समारोह और सांस्कृतिक आदान-प्रदान
कार्यक्रम में मंच पर उपस्थित सभी अतिथियों और कवियों को राजस्थानी रीति-रिवाज से पगड़ी, चादर और मेमोरियो से सम्मानित किया गया. सभागार दर्शकों से खचाखच भरा हुआ था और सभी कवि अपने जोशपूर्ण कविता पाठ से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर रहे थे. इस कवि सम्मेलन के दौरान सभागार में तालियों की गड़गड़ाहट से गूंजता रहा.
उपस्थित विशिष्ट अतिथि
सुरभि परिवार के गोविंद दोदराजका के अलावा इस कार्यक्रम में चंद्रदेव सिंह राकेश, आनंद दोदराजका, आदर्श दोदराजका, भाजपा के वरिष्ठ नेता नीरज सिंह, राज कुमार सिंह, चैंबर के पूर्व अध्यक्ष ए. के. श्रीवास्तव सहित शहर के कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।