- एमएजीएम व सदर अस्पतालों को किया जा रहा चकाकक, पुलिस थानों में भी चल रहा सफाई कार्य
- तैयारी में जुटे सभी विभाग, पूर्वी सिंहभूम व सरायकेला ने सीएम के विभिन्न कार्यक्रम स्थलों का किया निरीक्षण
उदित वाणी, जमशेदपुर : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के 30 व 31 जनवरी को पूर्वी सिंहभूम जिले में प्रस्तावित दौरे को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारी तेज कर दी गई है.
सीएम 31 जनवरी को गोपाल मैदान नें खतियान जोहार रैली को संबोधित करेंगे. इसके अलावा कदमा स्थिथ डीबीएमएस स्कूल सभागार में पूर्वी सिंहभूम व सरायकेला-खरसावां जिलों की विकास योजनाओं की समीक्षा करेंगे. सीएम के दौरे को लेकर प्रशासन 24 घंटे लगा हुआ है. एमजीएम व सदर अस्पताल को चकाचक किया जा रहा है. साथ ही विभिन्न थानों में भी साफ सफाई के साथ कागजात को दुरुस्त करने का काम जारी है.
चाईबासा से सीख ले रहा पुलिस प्रशासन
हाल ही में चाईबासा दौरे के दौरान मुख्यमंत्री द्वारा थाने का औचक निरीक्षण किया गया था. इस कारण पूर्वी सिंहभूम में पुलिस महकमा अलर्ट है. पुलिस महकमे में तैयारी की जा रीह है कि यदि सीएम जिले के किसी थाने में जाएं तो वहां सबकुछ दुरुस्त मिले. इसलिए सीएम के रूट चार्ट में आने वाले सभी थानों में साफ सफाई कार्य चल रहा है और सभी दस्तावेजों को दुरुस्त किया जा रहा है.
30 जनवरी को देर शाम शहर पहुंचेंगे सीएम
मुख्यमंत्री का 30 जनवरी की देर शाम जमशेदपुर में आगमन होगा. वहीं 31 जनवरी को खतियानी जोहार यात्रा तथा पूर्वी सिंहभूम एवं सरायकेला जिले के पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक प्रस्तावित है, इसके मद्देनजर उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम विजया जाधव एवं उपायुक्त सरायकेला खरसांवा अरवा राजकमल ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री के सभी कार्यक्रम स्थलों बिष्टुपुर स्थित गोपाल, डीबीएमएस स्कूल सभागार कदमा में पदाधिकारियों के साथ बैठक स्थल व शहीद निर्मल महतो समाधि स्थल का निरीक्षण किया तथा मौके पर मौजूद पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. गोपाल मैदान में मौजूद घाटशिला से झामुमो विधायक रामदास सोरेन से कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर चर्चा की. इस दौरान एडीएम लॉ एंड ऑर्डर नन्दकिशोर लाल, डीटीओ दिनेश रंजन, एसडीओ घाटशिला सत्यवीर रजक, एसडीओ सरायकेला मौजूद रहे.
सुरक्षा से लेकर पार्किंग स्थल की अधिकारियों ने की समीक्षा
मुख्यमंत्री के प्रस्तावित दौरे को लेकर दोनों जिलों के अधिकारी सुरक्षा से लेकर कार्यक्रम स्थल में पार्किंग तक की समीक्षा करने में लगे हैं. डीसी से अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश मिल रहे हैं. सभा एवं बैठक स्थल पर वाहनों की पार्किंग, शहर में यातायात व्यवस्था की सुगमता बरकरार रखने तथा किसी तरह का व्यवधान न होने देने को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिये गए हैं. जगह-जगह पर सुरक्षा बलों की तैनाती, बैरिकेडिंग लगाने, सभा स्थल पर पुलिस बल की तैनाती करने व सुरक्षा दृष्टि से अन्य संबंधित कार्य की भी समीक्षा की गई.
सीएम को टोल प्लाजा के समीप रिसीव करेंगे डीसी
मुख्यमंत्री सडक़ मार्ग से सरायकेला होते हुए जमशेदपुर पहुंचेंगे. जिले की डीसी विजया जाधव पूरी टीम के साथ टाटा कांड्रा सडक़ में टोल प्लाजा एप्रोच रोड के समीप मुख्यमंत्री को रिसीव करेंगी. वहां से सीएम खरकई पुल होते हुए सर्किट हाउस पहुंचेंगे.
सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की करेंगे समीक्षा
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जमशेदपुर में सभी विभागों की समीक्षा तो करेंगे ही. साथ ही राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई सभी कल्याणकारी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करेंगे. सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में लक्ष्य के विरूद्ध प्राप्त कुल आवेदनों, कुल स्वीकृत आवेदनों, लाभुकों की संख्या आदि पर बिंदुवार चर्चा करेंगे.
बाइक रैली निकाल गोपाल मैदान पहुंचेंगे झामुमो कार्यकर्ता : रामदास सोरेन
झारखंड मुक्ति मोर्चा के जिलाअध्यक्ष सह घाटशिला विधायक रामदास सोरेन ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के जमशेदपुर दौरे को लेकर झामुमो कार्यकर्ता काफी उत्साहित है. 31 जनवरी को बिष्टुपुर स्थित गोपाल मैदान में सीएम की खतियानी रैली में हिस्सा लेने के लिए हजारों की संख्या में पार्टी कार्यकर्ता सभी प्रखंडों से मोटरसाइकिल रैली निकाल कर पहुंचेगें. उन्होंने कहा कि सीएम हेमंत सोरेन 31 जनवरी को सबसे पहले प्रशासनिक अधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक करेंगे. तत्पश्चात कदमा शहीद निर्मल महतो की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित कर गोपाल मैदान पहुंचेगें.
सीएम के दौरे को लेकर सभी नगर निकाय रेस, रात में भी हो रही सफाई
जमशेदपुर : मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति, मानगो नगर निगम और जुगसलाई नगर परिषद पूरी तरह से रेस हैं. तीनों नगर निकाय अपने अपने क्षेत्र अन्तर्गत युद्ध स्तर पर साफ सफाई करने व सडक़ से अवांछित अतिक्रमण हटाने में लगे हुए हैं. चूंकि सीएम को 30 व 31 जनवरी को दो दिन शहर में रहना है, इसलिए अधिकारी खास तौर पर अलर्ट हैं. किसी को पता नहीं कि औचक निरीक्षण करने सीएम कब व कहां पहुंच जाएं. इसलिए रात्रिकालीन सफाई भी की जा रही है.
जुगसलाई नगर परिषद
एसडीओ सह जुगसलाई नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी पीयूष सिन्हा स्वंय देर रात रात्रिकालीन सफाई का निरीक्षण कर रहे हैं. यहां व्यावसायिक क्षेत्रों में रात्रिकालीन साफ सफाई एवं कचरे का उठाव करवाया जा रहा है.
शुक्रवार को बाबू वीर कुंवर सिंह चौक, स्टेशन रोड, प्रदीप मिश्रा चौक, सुनील महतो चौक, चाईबासा बस स्टैंड आदि क्षेत्रों में विशेष साफ सफाई अभियान चलाया गया.
मानगो नगर निगम
मानगो नगर निगम क्षेत्र में कार्यपालक पदाधिकारी सुरेश यादव स्वंय क्षेत्र का भ्रमण कर साफ सफाई का निरीक्षण कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर पूरे नगर निगम क्षेत्र में विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा हैं.
31 जनवरी तक विशेष सफाई सफाई अभियान जारी रहेगा. मैकेनिकल स्वीपिंग मशीन से मुख्य सडक़ों पर साफ-सफाई का कार्य किया जा रहा है.
सडक़ पर अतिक्रमण कर रखे गए बिल्डिंग मटेरियल, बालू आदि को हटवाया जा रहा है.
जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति
जेएनएसी क्षेत्र में भी साफ सफाई के अलावा सीएम के रूट चार्ट से सभी तरह के अतिक्रमण को हटाया जा रहा है. जिला प्रशासन द्वारा अवैध होर्डिंग्स पर करवाई की गई.
बिष्टुपुर राम मंदिर बिष्टुपुर, हाथी घोड़ा मंदिर समीप साकची के समीप अवैध होर्डिंग्स को काट कर हटा दिया गया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।