- गोपाल मैदान में आयोजित सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में होंगे शामिल
- एमजीएम अस्पताल के 500 बेड वाले नए भवन का करेंगे शिलान्यास
उदित वाणी, जमशेदपुर: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपने कई मंत्रियों का साथ सोमवार सात नवंबर को जमशेदपुर आ रहे हैं. वे अपनी सरकार के अति महत्वपूर्ण अभियान आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार में शिरकत करेंगे. यह कार्यक्रम बिष्टुपुर स्थित गोपाल मैदान में दिन 11 बजे प्रारंभ होगा.
जिला प्रशासन की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में राज्य के मंत्रियों चंपई सोरेन, आलमगीर आलम, बन्ना गुप्ता व सत्या नंद भोक्ता के अलावा सांसद विद्युत वरण महतो व विधायकों सरयू राय, रामदास सोरेन, मंगल कालिंदी, संजीव सरदार व समीर महंती भी शिरकत करेंगे. सोमवार को ही सीएम एमजीएम अस्पताल में बननेवाले 500 बेड वाले नए भवन का शिलान्यास भी करेंगे. इसके अलावा भी वे कई सौगात जिले के लोगों को देंगे.
इस कार्यक्रम में जिले के सभी प्रखंडों से लाभुकों को बुलाया गया है। लाभुकों की जो भी शिकायतें आएंगी उसका त्वरित निस्तारण किया जाएगा. डीसी विजया जाधव के नेतृत्व में पूरा जिला जिला प्रशासन कार्यक्रम को सफल बनाने में शिद्दत से जुटा है.
मुख्यमंत्री के इस कार्यक्रम का स्थानीय भाषाओं में दूर-दराज के गांवों तक प्रचार-प्रसार किया गया है.
बताते चलें कि पूर्वी सिंहभूम जिले में आपकी सरकार आपके द्वार अभियान के पहले चरण में राज्य भर में सबसे ज्यादा आवेदन करीब 2 लाख 26 हजार विभिन्न योजनाओं से संबंधित प्राप्त हुए थे. वहीं दूसरे चरण में भी पहले चरण की तरह ही आम जनता की व्यापक भागीदारी सुनिश्चित कराने के प्रयास किए जा रहे हैं.
मुख्यमंत्री का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम
11:00 बजे पूर्वा – प्रस्थान – मुख्यमंत्री आवास, कंाके रोड, राँची (सडक़ मार्ग द्वारा)
11:00 बजे पूर्वा – आगमन – स्टेट हैंगर, राँची
11:30 बजे पूर्वा – प्रस्थान – स्टेट हैंगर, राँची (हेलीकॉप्टर द्वारा)
12:00 बजे मध्या. – आगमन – सोनारी हवाई अड्डा, जमशेदपुर
12:05 बजे अप. – प्रस्थान – सोनारी हवाई अड्डा, जमशेदपुर (सडक़ मार्ग द्वारा)
12:20 बजे अप. – आगमन – गोपाल मैदान, बिष्टुपुर, जमशेदपुर
- मानगो पुल-सह-फ्लाई ओवर का ऑनलाईन शिलान्यास
– 500 बेड अस्पताल भवन निर्माण का ऑनलाईन शिलान्यास
– आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम में भाग लेना
02:30 बजे अप. – प्रस्थान गोपाल मैदान, बिष्टुपुर जमशेदपुर से प्रस्थान (सडक़ मार्ग द्वारा)
02:35 बजे अप. – आगमन जमशेदपुर परिसदन (सडक़ मार्ग द्वारा)
03:35 बजे अप. – प्रस्थान जमशेदपुर परिसदन (सडक़ मार्ग द्वारा)
03:50 बजे अप. – आगमन सोनारी हवाई अड्डा
04:00 बजे अप – प्रस्थान सोनारी हवाई अड्डा, जमशेदपुर (हेलीकॉप्टर द्वारा)
04:30 बजे अप. – आगमन स्टेट हैंगर, राँची
04:35 बजे अप. – प्रस्थान स्टेट हैंगर, राँची (सडक़ मार्ग द्वारा)
04:55 बजे अप. – आगमन मुख्यमंत्री आवास, कांके रोड, राँची
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।