झामुमो विधायक दल की बैठक में पार्टी ने हरहाल में रास प्रत्याशी देने का लिया निर्णय
उदित वाणी, रांची: झामुमो द्वारा शनिवार को आयोजित पार्टी विधायक दल की बैठक के बाद फिर घोषणा की गई कि राज्यसभा चुनाव में झारखंड मुक्ति मोर्चा हर हाल में अपना प्रत्याशी उतारेगा. परन्तु विधायक दल की बैठक के बाद प्रत्याशी की घोषणा नहीं की गई. पार्टी के वरिष्ठ नेता सुप्रियो भटटाचार्य ने बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में कहा कि प्रत्याशी की घोषणा करने के पहले मुख्यमंत्री हेमंतसोरेन कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी से मुलाकात करेंगे और सोनिया गांधी के साथ चर्चा के बाद प्रत्याशी के नाम की घोषणा कर जायेगी. वहीं विधायक दल की बैठक के बाद मुख्यमंत्री सोरेन चार्टर्ड प्लेन से दिल्ली गए और सीधे 10 जनपथ जाकर सोनिया गांधी के साथ मुलाकात की. यद्यपि कांग्रेस अध्यक्षा के साथ बैठक में लिए गए फैसले का देर रात खुलासा नहीं किया गया. लिहाजा भटटाचार्य ने कहा कि झारखंड में राज्यसभा की दो सीटों के लिए अब तक किसी भी पार्टी ने उम्मीदवारों का ऐलान नहीं किया है. जबकि झामुमो विधायक दल की बैठक में पार्टी ने हर हाल में राज्यसभा चुनाव में अपना उम्मीदवार उतारने का निर्णय लिया है और पार्टी को उम्मीद है कि कांग्रेस द्वारा भी झामुमो प्रत्याशी का ही समर्थन किया जायेगा.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।