the_ad id="18180"]
उदित वाणी, जमशेदपुर: जमशेदपुर में मौसम का मिजाज मौसम बहुत नरम नहीं तो बहुत गर्म भी नहीं है पिछले 1 हफ्ते से लगातार बादल छाए हुए हैं शाम होते होते हल्की फुल्की बारिश भी हो रही है इसके कारण सामान्य से तापमान कम है और लौह नगरी के लोग राहत में है यह राहत आगे भी बरकरार रहने की उम्मीद है अच्छी बात यह है कि मौसम विभाग की रिपोर्ट जल्द ही प्रदेश में मानसून के प्रवेश की भी जानकारी दे रहे हैं. रिपोर्ट की माने तो 10 जून के बाद यानी पिछले वर्ष की तुलना में छह दिनों पहले ही मानसून का झारखंड में प्रवेश हो रहा है. झारखंड में 10 से 15 जून के बीच मानसून दस्तक दे सकता है.
इस बीच जमशेदपुर का अधिकतम 41.5 डिग्री जबकि न्यूनतम 24.2 डिग्री सेल्सियस रहा. जमशेदपुर में कुछ दिनों से लगातार हो रही वर्षा से जहां तापमान सामान्य से नीचे पहुंच गया है. वहीं गर्मी से भी लोगों को राहत मिली है. रविवार की शाम हुई वर्षा से भी जमशेदपुर का तापमान और नीचे चला गया है.
दूसरी ओर मौसम विभाग ने सोमवार की रात में कोल्हान में अगले-एक-दो घंटे में गरज के साथ वर्षा का अनुमान जताया है. इस दौरान 30-40 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा चल सकती हैं. मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी करते हुए आम लोगों को वर्षा एवं वज्रपात के दौरान घरों से बाहर नहीं निकलने की अपील की. मौसम विज्ञान केंद्र रांची के वरीय विज्ञानी अभिषेक आनंद ने बताया कि पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला खरसावां, उत्तर पश्चिमी यानी पलामू, गढ़वा, चतरा, कोडरमा, लातेहार व लोहरदगा के अलावे सिमडेगा, सरायकेला जिले में 26 मई तक आंशिक बादल छाए रहेंगे. साथ ही मेघ गर्जन व वज्रपात को लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट भी जारी किया है. इसके अलावे उत्तर पूर्वी व मध्य क्षेत्र के जिलों में भी हल्के से मध्यम दर्जे की मेघ गर्जन, वज्रपात के साथ लगातार बारिश हो सकती है. कुछ हिस्सों में 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा भी चल सकती है.
उधर मौसम विभाग की रिपोर्ट की मानें तो 17 मई से अंडमान में मानसून की बारिश शुरू हो गई है. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि एक जून से पूर्व ही केरल में मानसून आ सकता है. इस वर्ष अंडमान निकोबार में तय समय से छह दिन पहले मानसून की बारिश शुरू हो गई है. जो कि कृषि के लिए बेहद अहम साबित होने वाला है. अंडमान निकोबार द्वीप समूह और आसपास के इलाकों के लोअर जोन में दक्षिण-पश्चिमी हवाओं के मजबूत होने के कारण बारिश हो रही है.
मौसम विभाग ने कहा है कि दक्षिण पश्चिम मानसून के अगले 2-3 दिनों के दौरान दक्षिण बंगाल की खाड़ी के कुछ और हिस्सों, पूरे अंडमान सागर और अंडमान द्वीप समूह और पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी के कुछ हिस्सों में आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल हैं. लिहाजा, इसका सीधा असर झारखंड के मौसम पर भी पड़ेगा.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।
Advertisement
<