उदित वाणी, जमशेदपुर : आज सुबह, जिला परिषद डॉक्टर कविता परमार और मुखिया जमुना हंसदा ने बागबेड़ा बडौदा घाट और रिवर व्यू छठ घाट का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्हें बडौदा घाट पर सीढ़ियों पर गंदगी का ढेर और घाट पर भी अव्यवस्था दिखाई दी. वहीं, रिवर व्यू छठ घाट में पानी की कमी भी नजर आई. इन मुद्दों को देखते हुए, डॉक्टर परमार ने प्रखंड विकास पदाधिकारी सुमित प्रकाश को जानकारी दी और डैम से पानी छोड़े जाने की मांग एडीएम सह उप विकास आयुक्त अनिकेत सच्चान से की.
स्वयं सफाई में जुटी पार्षद
गंदगी को देख पार्षद डॉक्टर कविता परमार ने दोपहर बाद खुद घाट की सफाई की जिम्मेदारी ली. उनके साथ मुखिया जमुना हंसदा, पंचायत समिति सदस्य राजू सिंह और युवा साथियों की टीम भी मौजूद थी. उन्होंने पूरे घाट और सीढ़ियों की सफाई की, और वादा किया कि कल वृहद पैमाने पर सफाई कार्य को और बेहतर तरीके से किया जाएगा.
छठ और अन्य पर्वों के दौरान श्रद्धालुओं की संख्या
बडौदा घाट पर छठ पूजा के साथ-साथ ज्वारा पूजन, रामनवमी झंडा विसर्जन और अन्य धार्मिक आयोजन होते हैं, जिनमें भारी संख्या में श्रद्धालु शामिल होते हैं. इस बात को ध्यान में रखते हुए, पार्षद डॉक्टर परमार ने बागबेड़ा क्षेत्र के लोगों से अपील की है कि वे साफ-सफाई बनाए रखें और नदी घाटों को गंदा न करें. साथ ही उन्होंने कहा कि भविष्य में भी घाटों की सफाई में सहयोग देने की आवश्यकता है.
सफाई में लगे लोग
सफाई कार्य में डॉक्टर कविता परमार, मुखिया जमुना हंसदा, पंचायत समिति सदस्य राजू सिंह के साथ-साथ अमन तिवारी, आशीष श्रीवास्तव, दिव्यांशु, राजा चौधरी और धनेश कुमार भी सक्रिय रूप से शामिल थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।