उदित वाणी, जमशेदपुर: मानगो के वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में सफाई का काम आखिरकार शुरू हो गया है. यह कदम जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय के निरीक्षण और उनकी कड़ी नाराजगी के बाद उठाया गया है. विधायक ने पिछले सप्ताह रात के समय अचानक निरीक्षण किया था और पाया था कि कई वर्षों से प्लांट और टंकियों की सफाई नहीं हुई थी, जिससे क्षेत्रवासियों को साफ पानी की समस्या का सामना करना पड़ रहा था.
सफाई में निकला मलबा और गंदगी
सप्ताहों बाद शुरू हुए सफाई अभियान में प्लांट से टनों की संख्या में गंदा मलबा और कीचड़ निकाला गया. मलबे से इतनी तीव्र दुर्गंध आ रही थी कि वहां के लोग परेशान हो गए. जनसुविधा के प्रतिनिधियों ने इस स्थिति को लेकर सवाल उठाए कि क्या मानगो वासियों को गंदगी से भरा पानी ही पीने के लिए छोड़ दिया जाएगा. यह साफ-सफाई की स्थिति वर्षों से उपेक्षित रही थी, जिससे अब स्वास्थ्य पर असर डालने की संभावना है.
विधायक के निर्देश पर शुरू हुआ सफाई कार्य
विधायक सरयू राय के निर्देश पर उनके प्रतिनिधि नीरज सिंह, पप्पू सिंह और संतोष भगत ने मंगलवार को प्लांट का निरीक्षण किया और सफाई का जायजा लिया. नीरज सिंह ने बताया कि यह साफ-सफाई अब नियमित रूप से की जाएगी, और सभी सात पानी की टंकियों की सफाई जल्द ही पूरी होगी. ठेकेदार के सुपरवाइजर अर्जुन शाही ने भी पुष्टि की कि टंकियों की सफाई का कार्य शीघ्र प्रारंभ किया जाएगा.
बीते वर्षों की उपेक्षा पर सवाल
जनसुविधा के प्रतिनिधियों ने यह भी आरोप लगाया कि सरकार और स्थानीय अधिकारियों ने इस परियोजना की उपेक्षा की थी. इस स्थिति के कारण मानगो वासियों को गंदा पानी पीने के लिए मजबूर होना पड़ा. प्रतिनिधियों ने यह सवाल उठाया कि क्या इस गंदे पानी को पीकर लोग अपनी सेहत से खेलेंगे? उन्होंने इसके लिए जिम्मेदार अधिकारियों से जवाब मांगा.
पानी की गुणवत्ता और स्वास्थ्य पर प्रभाव
विधायक सरयू राय ने इस अवसर पर कहा कि इस गंदे पानी का कोई भेदभाव नहीं होता; चाहे वह हिंदू हो या मुस्लिम, सभी को एक ही पानी पीना पड़ता है. उन्होंने यह भी कहा कि अब हम सब मिलकर पेयजल आपूर्ति, कचरा निष्पादन, बिजली आपूर्ति और अन्य जनसुविधाओं की समस्याओं का समाधान करेंगे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।