उदित वाणी जमशेदपुर : पश्चिम के आजादनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत बावनगोड़ा स्थित उर्दू स्कूल के मतदान केंद्र संख्या 345 के बाहर कांग्रेस और एआईएमआईएम समर्थकों के बीच हिंसक झड़प हो गई। मिली जानकारी के अनुसार, कांग्रेस और एआईएमआईएम समर्थक आमने-सामने आए और दोनों पक्षों के बीच मारपीट की घटना हुई।
इस झड़प में एआईएमआईएम के प्रत्याशी बाबर खान का आरोप है कि कांग्रेस समर्थक मतदाताओं को बहला-फुसलाकर कांग्रेस को वोट डालने का प्रयास कर रहे थे। एआईएमआईएम समर्थकों ने इसका विरोध किया, जिसके बाद विवाद बढ़कर हाथापाई तक पहुंच गया। वहीं, कांग्रेस समर्थक सरफराज ने कहा कि वे केवल वोटर स्लिप बांटने का काम कर रहे थे, लेकिन इस दौरान एआईएमआईएम के प्रत्याशी और उनके समर्थकों ने आकर उन पर हमला कर दिया।
इस झगड़े में एआईएमआईएम के समर्थक तहसीन हाशमी और कांग्रेस समर्थक कलीम दोनों घायल हुए हैं। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी और एसपी सिटी तुरंत मौके पर पहुंचे और भीड़ को नियंत्रित करते हुए दोनों पक्षों को तितर-बितर किया। इसके बाद दोनों पक्ष शिकायत दर्ज कराने आजादनगर थाना पहुंचे।
फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और दोनों पक्षों द्वारा दर्ज शिकायतों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।