उदित वाणी, जमशेदपुर : टाटानगर रेल सिविल डिफेंस ने डबलथॉन कार्यक्रम में भाग लेकर शहरवासियों को फिटनेस और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने का संदेश दिया. यह कार्यक्रम दैनिक अखबार हिंदुस्तान की ओर से आयोजित किया गया था.
वरीय पुलिस अधीक्षक ने युवाओं संग लगाई दौड़
कार्यक्रम का आयोजन प्रातः दोराबजी पार्क, किनन स्टेडियम के समक्ष किया गया. इसमें बच्चों और युवाओं के लिए साइकिलिंग और दौड़ प्रतियोगिता कराई गई. युवा वर्ग की दौड़ प्रतियोगिता में वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल, हिंदुस्तान अखबार के संपादक और सिविल डिफेंस इंस्पेक्टर संतोष कुमार ने भी युवाओं के साथ दौड़ लगाकर उनका उत्साह बढ़ाया.
इस मार्ग पर हुई दौड़ प्रतियोगिता
दो किलोमीटर की दौड़ प्रतियोगिता दोराबजी पार्क के मुख्य गेट से शुरू होकर कीनन स्टेडियम मुख्य मार्ग, जुबली पार्क गेट होते हुए पुनः दोराबजी पार्क में समाप्त हुई.कार्यक्रम के समापन पर दौड़ और साइकिलिंग प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया.
इन गणमान्य लोगों ने की शिरकत
इस कार्यक्रम में वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल, अंतरराष्ट्रीय महिला खिलाड़ी पूर्णिमा महतो, सिविल डिफेंस इंस्पेक्टर संतोष कुमार, डा. विजय कुमार, जवान अनिल कुमार सिंह, कल्याण कुमार साहू, शंकर प्रसाद, विनोद कुमार, अमित कुमार, वीरेंद्र कुमार, गीता कुमारी, तेजिता कुमारी, सरस्वती मुर्मू, अनामिका मंडल, संजय कुमार, गुलशन कुमार, बलीराम, गांड़ील महतो, जय हो संगठन के सदस्य, शहर के बच्चे, युवा और बुजुर्ग बड़ी संख्या में उपस्थित हुए.
इस आयोजन ने जमशेदपुर के नागरिकों को फिटनेस और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।