उदित वाणी, जमशेदपुर: सेफ (सेफ्टी अवेयरनेस फॉर एवरीवन) ने शनिवार को जमशेदपुर के 27 स्कूलों के 280 बच्चों के लिए कुडी महंती सभागार कदमा में एक प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया. सत्र में स्कूली बच्चों को जोखिम की धारणा, सेफ ड्राइविंग और साइबर और मोबाइल सुरक्षा विषय पर जानकारी दी गई.
सत्र का उद्घाटन सेफ की वर्षा डागा और सुनील कुमार, प्रमुख, कार्यस्थल सुरक्षा, टाटा स्टील ने किया. 40 सेफ समन्वयकों ने भी सत्र में भाग लिया. सत्र काफी इन्टरैक्टिव था और बच्चों और सेफ समन्वयकों द्वारा कई प्रश्न पूछे गए. इस अवसर पर बच्चों के लिए प्रश्नोत्तरी आयोजित की गई और विजेताओं को चॉकलेट दिया गया.
मॉम मित्रा, प्रबंधक, सुरक्षा, टाटा स्टील ने जोखिम की धारणा और सड़क सुरक्षा के बारे में विद्यार्थियों को बताया. अनुज कुमार, प्रमुख, सूचना और डेटा सुरक्षा, टाटा स्टील ने साइबर सुरक्षा के बारे में बताया. विभिन्न विषयों पर स्कूली बच्चों के बीच सुरक्षा जागरूकता बढ़ाने के लिए सेफ इन प्रशिक्षण सत्रों का हर तीन माह पर आयोजित करता है.
सेफ क्लब, जमशेदपुर के स्कूलों का एक समूह है, जिसकी अध्यक्ष रुचि नरेंद्रन हैं. टाटा स्टील विभिन्न विषयों पर प्रशिक्षण आयोजित करके और स्कूलों के लिए मॉक ड्रिल आयोजित करके इस पहल को सुगम बनाता है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।