उदित वाणी, जमशेदपुर: कोरोना संक्रमण एक बार फिर शहर में दहशत फैलाना शुरू कर दिया है. हालांकि फिलहाल ना तो नए मरीज मिले हैं ना ही एक भी एक्टिव के शहर में बचा है.
बावजूद इसके वैश्विक परिदृश्य में एक बार फिर खतरा मंडराने के कारण जमशेदपुर शहर भी अलर्ट मोड में आ गया है. शुक्रवार की शाम को सिविल सर्जन की ओर से सभी अस्पतालों को अलर्ट करते हुए कोरोना जांच को लेकर नई गाइडलाइन जारी किए गए. सिविल सर्जन ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि अब से एक बार फिर कोरोना संक्रमण को लेकर जिले में सघन निगरानी रखी जाएगी.
इसके साथ ही संक्रमण की आशंका की स्थिति में संदिग्ध मरीजों की कांटेक्ट ट्रेसिंग भी कराई जाएगी. इसके साथ ही नियमित जांच की संख्या को भी बढ़ाया जाएगा.
सिविल सर्जन ने अस्पतालों और जांच केंद्रों को निर्देश दिया है कि जिले में किसी के भी कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की स्थिति में उस मरीज के सैंपल को हर हाल में रांची स्थित रिम्स भेजा जाए और रिम्स से उक्त सैंपल की जांच के बाद जो रिपोर्ट आएगी उसे सिविल सर्जन कार्यालय व सर्विलांस कार्यालय के साथ साझा किया जाए.
सिविल सर्जन ने मुख्य सचिव एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा निर्गत निर्देश के आलोक में अस्पतालों में जांच केंद्रों को निर्देश दिया है कि जो भी सैंपल कोरोना पॉजिटिव पाए जाते हैं उन्हें जिनोम सीक्वेंसिंग के लिए रिम्स रांची भिजवाया जाए.
शुक्रवार को इससे संबंधित जिले को प्राप्त हो चुका है. इसके बाद से सिविल सर्जन को लेकर सभी अस्पतालों को गंभीरता बरतने के निर्देश दिए हैं. जिले में अभी स्थिति सामान्य है. शुक्रवार को भी जिले में कोई नहीं मिला. शुक्रवार को जिले में एक 40 लोगों की जांच की गई इसमें किसी की पॉजिटिव होने की सूचना नहीं है.
जिले में कोविशिल्ड वैक्सीन उपलब्ध नहीं
जिले में करीब तीन सप्ताह से कोविशील्ड वैक्सीन उपलब्ध नहीं है. इससे वैक्सीन की सेकेंड और बूस्टर डोज लेने के इच्छुक लोग सेंटर से मायूस लौट रहे हैं. दूसरी ओर संक्रमण कम होने से स्वास्थ्य विभाग भी कोरोना की जांच व वैक्सीनेशन पर पूर्व की तरह ध्यान नहीं दे रहा.
जमशेदपुर में सिर्फ दो जगह कोरोना की जांच हो रही है, जबकि चार जगहों पर वैक्सीनेशन हो रहा है. एक व्यक्ति के संक्रमित होने से प्रशासन अलर्ट हो गया, लेकिन जांच केंद्र या वैक्सीन सेंटर बढ़ाने के बारे में कोई फैसला नहीं लिया गया है. चीन में कोरोना के नये वैरियंट के बाद भारत समेत अन्य देशा में दहशत है.
यात्रा के लिए कोरोना जांच करा रहे लोग
स्वास्थ्य विभाग अभी कहीं कोरोना जांच शिविर नहीं लगा रहा है. सिर्फ एमजीएम व सदर अस्पताल में कोरोना जांच की व्यवस्था है. जहां ज्यादातर लोग खुद कोरोना की जांच कराते हैं. इनमें यात्रा करने के इच्छुक, दूसरे राज्य स्थित कॉलेज के हॉस्टल में जाने वाले छात्र व किसी कंपनी के लिए चयनित अभ्यर्थी शामिल हैं.
हमेशा खबरों से अपडेट रहने के लिए फॉलो करे….
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।