उदितवाणी, जमशेदपुर : शहर के रहने वाले सुधांशु कुमार ने अपनी पहली एडटेक कंपनी, आईन्यूरॉन को 250 करोड़ रुपये में फिजिक्सवाला को बेच दी. सुधांशु इससे पहले डेलॉइट और अर्न्स्ट एंड यंग जैसी कंसल्टिंग कंपनियों के साथ काम कर चुके हैं, और उन्होंने साल 2019 में अपने एडटेक स्टार्टअप, आईन्यूरॉन की स्थापना की जो भारत में कुशल शिक्षा के क्षेत्र में कुछ किफायती और लाभकारी प्लेटफार्मों में से एक था.
डेटा साइंस, ब्लॉक चेन, आईओटी, एआर/वीआर, जैसी उभरती हुई टेक्नोलॉजी में अत्याधुनिक परियोजनाओं सहित सभी तरह की टेक्नोलॉजी में 600 से अधिक पाठ्यक्रमों के साथ आईन्यूरॉन ने खुद को भारत में एडटेक सॉल्यूशन उपलब्ध कराने वाली अग्रणी कंपनियों में से एक के रूप में स्थापित किया है. इस अधिग्रहण के बारे में आईन्यूरॉन एआई के संस्थापक एवं सीईओ सुधांशु कुमार ने कहा कि शिक्षा को सभी छात्रों के लिए बेहद सुलभ बनाना ही हम दोनों का लक्ष्य रहा है, और हमारे इस संयुक्त उपक्रम से इस क्षेत्र में असीमित संभावनाएं दिखाई दे रही हैं. हमारी इस साझा विश्वास प्रणाली और सीखने के अनुभव को बदलने की सच्ची लगन के साथ, यह साझेदारी निश्चित तौर पर महत्वपूर्ण सकारात्मक बदलाव लाएगी और दोनों संगठनों के लिए असीमित संभावनाओं के द्वार खोलेगी.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।