उदित वाणी, जमशेदपुर: जेआरडी स्पोट्र्स कांप्लेक्स में काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएससीई) की ओर से राष्ट्रीय स्तर पर बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है.
यह दूसरा अवसर है, जब राष्ट्रीय स्तर पर इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. इसमें देश के 11 राज्यों के विद्यार्थी हिस्सा ले रहे हैं. गुरुवार को इसका आगाज किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जमशेदपुर के सिटी एसपी के विजय शंकर ने सभा को संबोधित किया और बैठक की शुरुआत की घोषणा की.
इस अवसर पर दयानंद पब्लिक स्कूल के प्राचार्य ने सभी का स्वागत किया. राखी बनर्जी, प्राचार्य, राजेंद्र विद्यालय और आयोजन सचिव ने स्वागत भाषण दिया. उद्घाटन समारोह में दयानंद पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा स्वागत नृत्य व गणेश वंदना की प्रस्तुति दी गई.
हिल टॉप स्कूल के छात्रों ने “देशभक्ति के माध्यम से देशभक्ति” नामक एक नृत्य प्रस्तुत किया. कार्यक्रम के मुख्य पर्यवेक्षक सुजॉय घोष और एएसआईएससी के क्षेत्रीय सचिव क्रिस्टोफर फ्रांसिस ने भी इस अवसर पर शिरकत की.
सुजॉय घोष राममोहन मिशन हाई स्कूल, कोलकाता के प्रधानाचार्य और निदेशक हैं. वे एक उत्सुक खेल प्रेमी व ईस्ट बंगाल क्लब, क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (सीएबी) और कलकत्ता रोइंग क्लब के सदस्य हैं.
गौरतलब हो कि सीआईएससीई राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैम्पियनशिप 2022 का आयोजन एक सितंबर से तीन सितंबर तक जेआरडी टाटा स्पोट्र्स कॉम्प्लेक्स में एसोसिएशन ऑफ स्कूल्स फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट (एएसआईएससी) बिहार और झारखंड क्षेत्र के जमशेदपुर जोन द्वारा किया जा रहा है.
एएसआईएससी बिहार और झारखंड क्षेत्र के सचिव क्रिस्टोफर ए फ्रांसिस इस राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैंपियनशिप के समन्वयक हैं. जमशेदपुर जोन की जोनल को-ऑर्डिनेटर राखी बनर्जी सीआईएससीई राष्ट्रीय मुक्केबाजी आयोजन समिति की अध्यक्ष हैं और एएसआईएससी बिहार और झारखंड क्षेत्र की कोषाध्यक्ष रजनी शेखर कोषाध्यक्ष हैं.
आयोजन की सफलता के लिए जमशेदपुर के 11 स्कूलों के प्राचार्य शिक्षकों की टीम के साथ काम कर रहे हैं. इनमें दयानंद पब्लिक स्कूल की प्राचार्या स्वर्ण मिश्रा, हिलटॉप स्कूल की पुनीता बी.
चौहान, मोतीलाल नेहरू पब्लिक स्कूल की आशु तिवारी, केरला समाजम मॉडल स्कूल की नंदिनी शुक्ला, केरला पब्लिक स्कूल की शर्मिला मुखर्जी (कदमा), केरला पब्लिक स्कूल मानगो की रूपा घोष, तारापोर स्कूल की इशिता डे, गुलमोहर हाईस्कूल की प्रीति सिन्हा, एडीएलएस सनशाइन स्कूल की मंजू सिंह, राजेंद्र विद्यालय की प्रिंसिपल राखी बनर्जी और डीबीएमएस इंग्लिश स्कूल की प्रिंसिपल रजनी शेखर शामिल हैं.
प्रतियोगिता में कर्नाटक के 26, महाराष्ट्र के 47, उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड के 61, बिहार-झारखंड के 52, आंध्र प्रदेश व तेलंगाना के 10, तमिलनाडु के 8, पश्चिम बंगाल के 02 मध्य प्रदेश व छत्तीसगढ़ के 17 व नॉर्दन क्षेत्र के 36 बॉक्सर हिस्सा ले रहे हैं.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।