उदित वाणी, जमशेदपुर: करीम सिटी कॉलेज ने मंगलवार को सीआईआई यंग इंडिया के साथ करार किया. इसे लेकर कॉलेज ऑडिटोरियम में आयोजित एक समारोह में छात्र छात्राओं के साथ एक परिचय सत्र हुआ. सीआईआई यंग इंडिया की तरफ से पुलकित झुनझुनवाला, राहुल परसाई, तथा हर्ष केडिया सम्मिलित हुए. सभा की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ मोहम्मद रेयाज ने की. महाविद्यालय की तरफ से नोडल ऑफिसर डॉ अनवर शहाब ने पुष्पगुच्छ देकर अतिथियों का सम्मान किया. उन्होंने स्वागत भाषण में प्राचार्य डॉ.मोहम्मद रेयाज ने कहा कि आज हम अपने छात्र छात्राओं के व्यावहारिक जीवन में प्रगति के लिए एक नई शुरुआत करने जा रहे हैं. हम जानते हैं कि आज के जमाने में केवल शैक्षणिक योग्यता ही काफी नहीं है क्योंकि जीवन के आयाम बहुत हैं और इसके हर कदम पर एक नई सलाहियत की आवश्यकता है. अतः हमारे विद्यार्थियों को बहु प्रतिभावान होना होगा. इसी उद्देश्य से हम सीआईआई (यंग इंडिया) के साथ मिलकर काम करना आरंभ करने जा रहे हैं.सीआईआई (यंग इंडिया) की तरफ से आए हुए तीनों अधिकारियों ने बारी-बारी छात्र छात्राओं को संबोधित किया तथा पावर प्रेजेंटेशन के द्वारा अपने उद्देश्य और प्रक्रिया के बारे में बताया. उन्होंने बताया कि “हम कर सकते हैं और करेंगे” की नीति पर काम करते हैं. हमारी संस्था के तीन स्तंभ “युवा नेतृत्व, राष्ट्र निर्माण तथा विचार निर्देशन” है. इसके अलावा हमारे आठ वर्टिकल्स हैं जिनके तहत हम जलवायु परिवर्तन, यातायात सुरक्षा, स्वास्थ्य, उद्यमिता तथा नवाचार जैसे अहम बिंदुओं पर तैयारियां करेंगे. हम इसके लिए अधिक से अधिक छात्रों को जोड़ेंगे तथा उनके साथ ओरिएंटेशन प्रोग्राम आयोजित करेंगे. इस सिलसिले में हम विशेषज्ञों से विद्यार्थियों का परस्पर वार्तालाप भी आयोजित करेंगे. इसके बाद महाविद्यालय के प्राचार्य तथा सीआईआई (यंग इंडिया) के अधिकारी द्वारा सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए गए. इस अवसर पर महाविद्यालय की तरफ से नोडल ऑफीसर डॉ अनवर शहाब ने छात्र छात्राओं को अपने उद्देश्यों से अवगत कराया. उन्होंने बताया कि इसके लिए महाविद्यालय में एक कमेटी गठित कर दी गई है जिसमें उनके सहयोगी के रुप में डॉ उधम सिंह, डॉ शाहबाज अंसारी तथा डॉ अमान मोहम्मद खान होंगे. अंत में डॉ उधम सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए सभा की समाप्ति की घोषणा की.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।