उदित वाणी, जमशेदपुर: जमशेदपुर ग्रेजुएट कॉलेज में गुरुवार को क्रिसम गैदरिंग का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कोल्हान विश्वविद्यालय के सिंडिकेट सदस्य राजेश कुमार शुक्ल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। उन्होंने अपने संबोधन में छात्रों, शिक्षको और शिक्षकेत्तर कर्मचारियों को बड़ा दिन और नव वर्ष की बधाई देते हुए कहा कि छात्राएं हमारा भविष्य है।
समाज की संरचना में इनका महत्वपूर्ण योगदान है। ये जितनी शिक्षित होंगी समाज भी शिक्षित और विकसित होगा। इस अवसर पर ग्रेजुएट कॉलेज की प्राचार्या डॉ. मुकुल खंडेलवाल ने स्वागत भाषण करते हुए कहा कि छात्राओं को ऐसे पर्व से आदर्शों की प्रेरणा लेनी चाहिए। समारोह में ग्रेजुएट कॉलेज के बीएड विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. विशेस्वर यादव ने कहा कि शुक्ल के प्रयास से ही बीएड के शिक्षको को बेहतर सुविधाएं मिल रही है। इस अवसर पर समन्यवक डॉ. मुकुल भेगराज समेत कॉलेज के शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारी और छात्राएं उपस्थित थीं।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।