the_ad id="18180"]
उदित वाणी, जमशेदपुर: टेल्को स्थित शिक्षा निकेतन स्कूल में शुक्रवार को एस्पेरंजा नामक इंटर स्कूल कला संस्कृति प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें विद्या भारती चिन्मया विद्यालय की टीम चैंपियन घोषित की गई.
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में टाटा मोटर्स के जीएम फाइनेंस शांतो अइयू उपस्थित थे. वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य कार्यक्रम में शामिल हुए.
कार्यक्रम का शुभारंभ सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया. प्राचार्या सुमिता डे ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया. यह प्रतियोगिता कक्षा छह से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए रखी गई थी.
प्रतियोगिता में शहर के 13 स्कूलों की टीम ने हिस्सा लिया, जिसमें करीब 224 बच्चों ने हिस्सा लिया. इस दौरान बुक कवर मेकिंग, वॉल पेंटिंग, पेपर क्लीपिंग, एड मैड सो, फोटोग्राफी, मॉडल मेकिंग, गीत-संगीत, रंगोली, पीपीटी प्रस्तुति जैसी कई प्रतियोगिता हुई.
प्रतियोगिता के अंत में विद्या भारती चिन्मया विद्यालय स्कूल को विजेता तथा लिटिल फ्लावर स्कूल टेल्को को उपविजेता घोषित किया गया. विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किया गया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।
Advertisement
<