उदित वाणी, चांडिल: चिलगु और शहरबेड़ा के बीच एनएच 33 (अब एनएच 18) पर टाटा-रांची मुख्य मार्ग में स्थित पुराना पुल लंबे समय से क्षतिग्रस्त है. एनएचआई के संवेदक ने इसे मिट्टी का ढेर लगाकर बंद कर दिया है, लेकिन किसी प्रकार का साइन बोर्ड या रेडियम नहीं लगाया गया है. वाहन चालकों को पुल अवरुद्ध होने की जानकारी समय पर नहीं मिलती, जिससे सड़क दुर्घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं.
हादसों से झुलस रही सड़क
पुल अवरुद्ध होने के बाद से इस क्षेत्र में कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं. विशेषकर दोपहिया वाहन चालकों की जान जा चुकी है, लेकिन एनएचआई के अधिकारी और संवेदक इस पर कोई ठोस कदम नहीं उठा रहे हैं. स्थानीय लोग इस स्थिति को लेकर चिंतित हैं और इसे जल्द ठीक करने की मांग कर रहे हैं.
गुरुचरण साव ने उठाई आवाज
शनिवार को समाजसेवी और पूर्व पंसस गुरुचरण साव ने चांडिल अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) को आवेदन सौंपा. उन्होंने पुल की मरम्मत और सुरक्षा के उचित प्रबंध करने की मांग की. गुरुचरण साव ने चेतावनी दी कि यदि इस समस्या का समाधान शीघ्र नहीं किया गया तो और भी जानलेवा दुर्घटनाएं हो सकती हैं.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।