उदित वाणी, जमशेदपुर: रविवार को आदर्श सेवा संस्थान परिसर में बच्चों द्वारा, बच्चों के लिए आयोजित वार्षिक सम्मेलन “बाल सम्मेलन” सफलतापूर्वक संपन्न हुआ. यह आयोजन बच्चों के अधिकारों और उनकी अपीलों को प्रमुखता से सामने लाने के उद्देश्य से किया गया था. सम्मेलन की शुरुआत एक प्रार्थना और बाल अधिकार गीत से हुई. इसके बाद बच्चों ने फूलों से अतिथियों का स्वागत किया और पौधारोपण कर पर्यावरण के प्रति अपनी जागरूकता का प्रदर्शन किया.
दीप प्रज्वलन और उद्घाटन समारोह
सम्मेलन का उद्घाटन बच्चों और बाल संगठनों के लीडरों द्वारा सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलन करके किया गया. आदर्श सेवा संस्थान की सचिव, श्रीमती प्रभा जयसवाल ने सभी अतिथियों और बच्चों का स्वागत करते हुए बाल सम्मेलन के उद्देश्य पर प्रकाश डाला.
बाल संगठनों की प्रेरणादायक भूमिका
बाल संगठनों के लीडरों ने सम्मेलन में बच्चों के कार्यों और उनकी उपलब्धियों पर चर्चा की. विशेष रूप से, बच्चों ने विधानसभा चुनाव 2024 में अपनी मांगों को एक अपील के रूप में तैयार किया, जिसे वे रांची जाकर प्रमुख राजनीतिक दलों के अध्यक्षों को सौंपे. इस अपील को बाल संगठन द्वारा प्रस्तुत किया गया, जिससे बच्चों के मुद्दों को राजनीतिक पटल पर लाने में मदद मिलेगी.
सम्मेलन में अतिथियों का संदेश
मुख्य अतिथि, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव राजेंद्र प्रसाद ने बच्चों को संबोधित करते हुए आदर्श सेवा संस्थान द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की और बच्चों को हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया.
किशोर न्याय बोर्ड की सदस्य, सीमा झा ने कहा कि बच्चों का बचपन सुरक्षित रखना हम सभी की जिम्मेदारी है, और किशोर न्याय बोर्ड हमेशा इस दिशा में काम करेगा.बाल कल्याण समिति की सदस्य, रूबी साहू ने बच्चों को उनकी भाषा में अवगत कराते हुए बताया कि बाल कल्याण समिति बच्चों को उनकी जरूरत के समय मदद प्रदान करेगी.
सम्मानित बच्चे और उनकी उपलब्धियाँ
इस कार्यक्रम में कदमा और सोनारी के तीन बच्चों को उनके शैक्षिक उत्कृष्टता के लिए सम्मानित किया गया. थानेदार कुम्हार (सोनारी) को माध्यमिक शिक्षा में टॉप करने के लिए, संजना जेराई (कदमा) और सीमा पातर (कदमा) को उच्च माध्यमिक शिक्षा में टॉप करने के लिए पुरस्कृत किया गया.
नृत्य प्रतियोगिता और अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम
बाल सम्मेलन के दूसरे सत्र में देशभक्ति गीतों पर आधारित नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. 6 बस्तियों के बच्चों ने समूहिक नृत्य प्रस्तुत किया. प्रतियोगिता में सिद्धू कान्हू जोने (नॉ-1, सोनारी) को प्रथम, जाहिरा बस्ती (सोनारी) को द्वितीय और प्रतिमा नगर (कदमा) को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ.
इसके अलावा, 23 बाल संगठनों के बच्चों द्वारा चित्रांकन प्रतियोगिता भी आयोजित की गई. 10 से 14 वर्ष के बच्चों के लिए 3 विजेताओं और 15 से 18 वर्ष के बच्चों के लिए 3 विजेताओं को पुरस्कृत किया गया.
सम्मेलन में शामिल प्रमुख अतिथि और सहभागिता
बाल सम्मेलन में 500 बच्चों ने भाग लिया. कार्यक्रम में जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी सुनील प्रसाद, रोटरी क्लब की सीमा कुमार, संस्कृति सचिव संजुक्ता चौधुरी, महिला कल्याण समिति की अंजलि बोस और कई अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित थे.
समारोह का संचालन और आयोजन में योगदान
कार्यक्रम का संचालन लक्खी दास और उषा महातो ने किया. बाल संगठन और आदर्श सेवा संस्थान के सभी सदस्यों ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. यह सम्मेलन बच्चों की शक्ति, उनके अधिकारों और उनके भविष्य के प्रति समर्पण को प्रकट करने का एक अभूतपूर्व प्रयास था, जो बच्चों को अपनी आवाज उठाने के लिए प्रेरित करता है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।