जमशेदपुर : टिनप्लेट खालसा मिडिल स्कूल की प्रधानाध्यापिका नवदीप रिखराज के दिशा-निर्देश पर स्कूल के वर्ग 3 से 7 तक के विद्यार्थियों ने आज शैक्षणिक भ्रमण के तहत स्कूल की शिक्षिकाओं के साथ जुबिली पार्क स्थित जू पहुंचे. इस भ्रमण में टिनप्लेट कंपनी ने सहयोग किया. यहां पहुंचकर बच्चे जंगली जानवरों को देख काफी रोमांचित थे. शिक्षिकाओं ने उन्हें प्रत्येक जानवरों की विशेषता तथा रहन-सहन की जानकारी दी. इससे बच्चों की जानकारी में भी इजाफा हुआ और वे जिस-जिस जानवरों की तस्वीर पुस्तक या टीवी में देखा करते थे, आज प्रत्यक्ष सामने देखकर काफी खुश नजर आये. जू जानेवाले विद्यार्थियों के साथ रविन्द्र कौर, प्रीतपाल कौर, मधु शर्मा, गुरपाल कौर, कनक आदि शिक्षिकाएं शामिल थीं.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।