उदित वाणी जमशेदपुर : चाइल्ड लाइन 1098 महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से समेकित बाल संरक्षण योजना के तहत बच्चों के देखभाल व संरक्षण हेतु पूरे भारतवर्ष में चाइल्डलाइन इंडिया फाउंडेशन की मदद से चलाया जा रहा है । 1098 बच्चों के लिए 24 घंटे दिन-रात आपातकालीन मुफ्त राष्ट्रीय फोन सेवा है चाइल्डलाइन पूर्वी सिंहभूम द्वारा 14 नवंबर 2022 बाल दिवस से 20 नवंबर 2022 बाल अधिकार दिवस तक पूरे जिले में चाइल्ड लाइन से दोस्ती अभियान चलाई जाएगी। चाइल्डलाइन से दोस्ती अभियान का मुख्य उद्देश्य बाल मित्र वातावरण बनाना ताकि बच्चो के लिए एक सुरक्षित समाज बन सके। बच्चो को सभी लोगों के साथ दोस्ती करवाना।
आज दिनांक 14 नवंबर 2022 को चाइल्डलाइन से दोस्ती अभियान का पहले दिन सिद्धगोडा के सूर्य मंदिर में चल रहे बाल मेला में माननीय विधायक श्री सरयू राय जी को चाइल्डलाइन से दोस्ती रक्षा बंधन बांध कर किया गया। फिर एसएसपी प्रभात कुमार जी को फ्रेंडशिप बैंड बांधकर बच्चों की सुरक्षा के लिए संकल्प करवाया गया। इस कार्यक्रम में चाइल्डलाइन पूर्वी सिंहभूम के निर्देशक प्रभा जायसवाल, लखी दास, कोलाब एवं रेलवे चाइल्डलाइन के कॉर्डिनेटर रीना दत्ता एवं एम अरविंदा, साथी कार्यकर्ता पुष्पा, सेल्वी, विजय, अर्चना, मौसमी भी उपस्थित थे।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।