उदित वाणी, जमशेदपुर: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 7 नवंबर को एमजीएम में नए भवन का शिलान्यास करेंगे. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर अस्पताल प्रशासन के द्वारा तैयारी शुरु कर दी गई है. गुरुवार को अस्पताल में मंच एवं पंडाल बनाने का काम शुरू हो गया.
अस्पताल के सौंदर्यीकरण व साफ सफाई के लिए अभी से अस्पताल को सजाया संवारा जाने लगा है. सभी वार्ड को दुरुस्त किया जा रहा है. उपयुक्त विजया जाधव ने भी एक दिन पूर्व एमजीएम अस्पताल सौन्दर्यकरण कार्य का निरीक्षण किया था. एमजीएम अस्पताल में जी प्लस सिक्स बिल्डिंग का निर्माण होना है. इसके साथ ही पुराने जर्जर भवन को तोड़ा जाएगा.
फिलहाल मरीजों को सुविधा के अनुसार विभिन्न वार्डो में शिफ्ट करने की योजना अस्पताल अधीक्षक ने बनाई है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।