उदित वाणी, जमशेदपुर: पुराना सोनारी विकास समिति द्वारा समिति मैदान (कारमेल स्कूल के पीछे) में एक भव्य छऊ नृत्य समारोह का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में पश्चिम बंगाल के पुरुलिया ज़िले के बांदवान की महिला छऊ नृत्य टीम तथा सरायकेला-खरसावां ज़िले के नीमडीह की टीम ने अपनी बेहतरीन प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया.
धार्मिक कथाओं और लोकजीवन पर आधारित छऊ नृत्य
रात्रि भर चले इस कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना से हुई. इसके बाद मां दुर्गा के महिषासुर वध, श्रीकृष्ण और राधा के प्रेम प्रसंग, कृष्ण की बाल लीलाओं समेत अन्य धार्मिक और सामाजिक विषयों पर आधारित नृत्यों की श्रृंखला प्रस्तुत की गई.
महिला कलाकारों ने जीता दर्शकों का दिल
इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रही पुरुलिया की महिला छऊ नृत्य मंडली (उस्ताद संजय छऊ नाच) और सरायकेला-नीमडीह की टीम (उस्ताद चंडीचरण महतो) की प्रस्तुतियां. महिला कलाकारों ने अपनी ऊर्जा, तालबद्धता और भाव-भंगिमा से पूरे वातावरण को जीवंत कर दिया.
उद्घाटन में शामिल हुए मंत्री और सांसद
कार्यक्रम का उद्घाटन राज्य के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन और सांसद विद्युत वरण महतो ने संयुक्त रूप से किया. उनके साथ पूर्व सांसद शैलेन्द्र महतो, 20 सूत्री समिति के जिला उपाध्यक्ष मोहन कर्मकार और झारखंड आंदोलनकारी आस्तिक महतो भी मंच पर उपस्थित रहे. कार्यक्रम के प्रारंभ में शहीद निर्मल महतो, पूर्व सांसद स्वर्गीय सुनील महतो और झारखंड के पूर्व उपमुख्यमंत्री स्वर्गीय सुधीर महतो को श्रद्धांजलि दी गई.
झारखंड की पहचान है छऊ: मंत्री सोरेन
मंत्री रामदास सोरेन ने कहा कि छऊ कलाकारों ने न केवल राज्य में, बल्कि विदेशों तक जाकर झारखंड की सांस्कृतिक पहचान को जीवंत बनाए रखा है. यह नृत्य शैली हमारी समृद्ध परंपरा की प्रतीक है और इसे संजोकर रखना हमारा कर्तव्य है.
हर पंचायत में बने छऊ केंद्र: सांसद विद्युत महतो
सांसद विद्युत महतो ने कहा कि छऊ हमारी सांस्कृतिक धरोहर है, जिसमें पौराणिक कथाओं को दर्शाने की अद्भुत कला है. उन्होंने सुझाव दिया कि प्रत्येक पंचायत में छऊ कला केंद्र खोले जाने चाहिए ताकि ग्रामीण प्रतिभाओं को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंच मिल सके.
आयोजन में समिति की सक्रिय भूमिका
कार्यक्रम की सफलता में पुराना सोनारी विकास समिति के अध्यक्ष धनंजय महतो के साथ संयोजक अशोक सिंह, उपाध्यक्ष रामू महतो, महासचिव अखिलेश्वर महतो, सचिव अशोक महतो, संयुक्त सचिव बॉबी दास, कोषाध्यक्ष तारापदो महतो और अन्य कार्यकर्ताओं की महत्वपूर्ण भूमिका रही. आयोजन को सफल बनाने में सौ से अधिक सदस्य जुटे रहे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।