उदित वाणी, जमशेदपुर: जमशेदपुर को आपरेटिव कालेज में शुक्रवार को वार्षिक महोत्सव की धूम रही. छात्र-छात्राओं ने इसमें खूब समां बांधा. वर्षों के बाद शुक्रवार को महाविद्यालय में वार्षिक महोत्सव का आयोजन किया गया.
इस अवसर पर कॉलेज में छऊ नृत्य की धीम रही। कालेज गेट में विरोध प्रदर्शन के कारण हालांकि रंग में कुछ भंग जरूर पड़ा. शुक्रवार को कार्यक्रम में कोल्हान विश्वविद्ययालय के कुलपति प्रो. गंगाधर पांडा को आना था, लेकिन उन्होंने कालेज आने के बजाय इस कार्यक्रम का ऑनलाइन उद्घाटन किया.
महोत्सव के दौरान कुलपति ने कॉलज में रूसा फंड से बने ए अब्राहम भवन व कैंटिन का विधितवत उद्घाटन किया. इस अवसर पर को-ऑपरेटिव कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अमर सिंह, एलबीएसएम कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. एके झा, भाजपा नेता राजकुमार सिंह, कांग्रेस नेता अजय सिंह, मनोज सिंह, अमिताभ सेनापति, ग्रेजुएट कालेज की प्रचार्य डॉ. मुकुल खंडेलवाल के द्वारा संयुक्त रूप से नए भवन के शिलापट का अनावरण किया गया.
मौके पर डॉ. अमर सिंह ने कहा कि यह कॉलेज की आधारभूत संरचनाओं के विकास की शुरुअत है. आने वाले दिनों में कई अन्य नए भवन यहां बनेंगे. उन्होंने कहा कि लंबे समय के बाद कॉलेज में सांस्कृति व वार्षिक उत्सव मनाया जा रहा है.
अब इस सिलसिले को हर साल जारी रखा जाएगा. प्राचार्य ने कहा कि को-ऑपरेचटिव कॉलेज को विश्वविद्यालय के रूप में अपग्रेड करने को लेकर डीपीआर तैयार हो रहा है. कॉलेज को विश्वविद्यालय बनाने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है.
कार्यक्रम में अरका जैन विवि के कुलपति डॉ. एसएस रजी, डॉ. विजय कुमार, डॉ. नीता सिन्हा, डॉ. एसएन ठाकुर, डॉ. सुनीता सहाय, परीक्षा नियंत्रक डॉ. भूषण कुमार सिंह, सीनेटर ब्रजेश कुमार, बर्सर एके रवानी, कलचरर सेल की कोर्डिनेटर डॉ. अंतरा कुमारी, डॅ. बीके सिहं, डॉ. आरएस पी सिंह, डॉ. स्वती सोरेन, डॉ. दुर्गा तामसोय, फलोरेस बेक, स्वरूप मिश्रा, खुशवंत कौर, छात्र नेता हरि राम टुडू उपस्थित थे.
कार्यक्रम का संचालन अंतरा कुमारी ने किया. वहीं सफल बनाने में प्रधान सहायक चंदन कुमार, संजय यादव आदि का विशेष योगदान रहा. महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रम मुख्य आकर्षण रहा.
इसमें सरायकेला के छऊ नृत्यमंडली ने अपनी प्रस्तुति से सभी को रोमांचित किया. इसके अलावा कॉलेज के छात्रों ने नमो-नमो शंकरा भजन पर एकल नृत्य प्रस्तुत किया. इसके बाद कालेज की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत ग्रुप डांस प्रस्तुत किया गया.
हमेशा खबरों से अपडेट रहने के लिए फॉलो करे….
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।