उदितवाणी, गुवाहाटी: डच विंगर अब्देनासेर एल खयाति की हैट्रिक की बदौलत चेन्नइयन एफसी ने शनिवार को गुवाहाटी में इंदिरा गांधी एथलेटिक स्टेडियम में खेले गए हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) 2022-23 मुकाबले में मेजबान नार्थईस्ट यूनाइटेड एफसी को 7-3 से रौंद डाला.
मरीना मचान्स की जीत में डच विंगर अब्देनासेर एल खयाति (11वें, 40वें और 48वें), क्रोएशियाई स्ट्राइकर पेटार स्लीस्कोविक (45वें और 57वें), जर्मन अटैकिंग मिडफील्डर जूलियस डुकर (68वें) और नॉर्थईस्ट यूनाइटेड के डिफेंडर जो जोहरलियाना (79वें मिनट में आत्मघाती गोल) ने गोल दागे.
हीरो आईएसएल 2022-23 के टॉप स्कोरर अब्देनासेर एल खयाति को हैट्रिक जमाने और दो गोल में सहायता प्रदान करने के लिए हीरो ऑफ द मैच घोषित किया गया.
इस बड़ी जीत से मुख्य कोच थॉमस ब्रदरिक के मरीना मचान्स अंक तालिका में सातवें स्थान बने हुए हैं. चेन्नइयन एफसी के नौ मैचों में चार जीत, एक ड्रा और चार हार से 13 अंक हो गए हैं. वहीं, हाईलैंडर्स का भाग्य नए मुख्य कोच विन्सेंजो अल्बर्टो एनेसी भी नहीं बदल सके, क्योंकि उनको अपने नौवें मैचों में भी हार मिली. इस तरह नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी अपने खेले सभी नौ मैच हारकर शून्य के साथ सबसे अंतिम ग्यारहवें स्थान पर बनी हुई है.
मैच का पहला गोल 11वें मिनट में आया, जब डच विंगर अब्देनासेर एल खयाति ने चेन्नइयन एफसी को 1-0 की शुरुआती बढ़त दिला दी. दाहिने छोर से प्रशांत करुथदथकुनी ने नीचे रहता हुआ क्रॉस डाला, जिस पर डच विंगर ने बेहतरीन ढंग से गोलपोस्ट की दिशा दिखा दी.
36वें मिनट में कोलम्बियन स्ट्राइकर विल्मर जोर्डन जिल ने पेनल्टी किक को गोल में तब्दील करके नॉर्थईस्ट यूनाइटेड को 1-1 की बराबरी पर ला दिया. हाईलैंडर्स को यह सुनहरा मौका उस समय मिला, जब 34वें मिनट में दाहिने फ्लैंक से एरोन इवांस के क्रॉस पर चेन्नइयन के मिडफील्डर प्रशांत करुथदथकुनी अपने बॉक्स के अंदर गेंद को क्लियर करते समय हैंड बॉल कर बैठे और रेफरी ए. रोवन ने तुरंत लम्बी सीटी बजाकर पेनल्टी किक का इशारा किया.
जोर्डन ने दाहिने पैर से शॉट लगाकर गेंद को गोलजाल में उलझा दिया जबकि गोलकीपर देबजीत मजूमदार गलत अनुमान के साथ बायीं तरफ डाइव लगा बैठे.
40वें मिनट में अब्देनासेर एल खयाति ने अपना दूसरा गोल करके चेन्नइयन एफसी को फिर से बढ़त दिलाते हुए स्कोर 2-1 कर दिया. जूलियस डुकर से थ्रू-पास लेने के बाद डच विंगर ने तीन डिफेंडरों को छकाने के बाद बॉक्स के बाहर 20 गज की दूरी से करारा राइट फुटर शॉट लगाकर गेंद को गोलजाल में उलझा दिया.
45वें मिनट में क्रोएशियाई स्ट्राइकर पेटार स्लीस्कोविक ने हेडर से गोल करके चेन्नइयन एफसी की बढ़त को 3-1 कर दिया. बाएं फ्लैंक से डिफेंडर आकाश सांगवान के क्रॉस को बोस्निया में जन्में क्रोएशियाई स्ट्राइकर पेटार ने नियर पोस्ट से हैडर करके गोलजाल में उलझा दिया.
48वें मिनट में अब्देनासेर एल खयाति ने अपनी हैट्रिक पूरी करके चेन्नइयन एफसी की बढ़त को 4-1 कर दिया. डिफेंस से एक लम्बा थ्रू-पास अटैकिंग थर्ड पर लेने के बाद क्रोएशियाई स्ट्राइकर पेटार ने खयाति को गेंद दी और डच विंगर ने बॉक्स के बाहर लगभग 20 गज की दूरी से करारा राइट फुटर शॉट लगाकर गेंद को बायीं तरफ बॉटम कॉर्नर के अंदर पहुंचा दिया. इसके साथ ही खयाति सात गोल के साथ हीरो आईएसएल 2022-23 में स्कोरर सूची के शीर्ष पर पहुंच गए हैं.
57वें मिनट में क्रोएशियाई स्ट्राइकर पेटार स्लीस्कोविक ने अपना दूसरा गोल करके चेन्नइयन एफसी की बढ़त को 5-1 कर दिया. डच विंगर खयाति के क्रॉस पर पेटार ने बॉक्स के अंदर से हैडर करके गेंद को गोलजाल में उलझा दिया.
68वें मिनट में जर्मन अटैकिंग मिडफील्डर जूलियस डुकर के गोल से चेन्नइयन एफसी की बढ़त 6-1 हो गई. अटैकिंग थर्ड पर मिली फ्री-किक को खयाती ने सीधे नहीं लेकर गेंद को हल्के से चिप किया और डुकर ने राइट फुटर वॉली लगाकर गेंद को गोलजाल में उलझा दिया.
73वें मिनट में नॉर्थईस्ट यूनाइटेड के फ्रेंच विंगर रोमैन फिलिपोटेक्स ने गोल करके चेन्नइयन की बढ़त को कुछ करते हुए स्कोर 2-6 कर दिया. कॉर्नर किक पर गुरजिंदर कुमार से मिले बैक पास पर रोमैन ने बॉक्स के बाहर से करारा राइट फुटर शॉट लगाकर गेंद को गोलजाल में उलझा दिया.
79वें मिनट में मिजोरम के डिफेंडर जो जोहरलियाना ने आत्मघाती गोल करके मेजबान टीम की मुसीबतें बढ़ाते हुए चेन्नइयन एफसी की बढ़त को 7-2 कर दिया. घाना के स्ट्राइकर क्वामे करिकारी का शॉट जो के पैरों से लग कर गोलपोस्ट की ओर चला गया.
पांच मिनट के स्टॉपेज टाइम के दौरान 90+4वें मिनट में मिजोरम के विंगर रोचार्जेला (छारा) के गोल से नॉर्थईस्ट यूनाइटेड को कुछ राहत पहुंचाते हुए स्कोर 3-7 कर दिया.
यह दोनों टीमों के बीच हीरो आईएसएल में 17वां मैच था और चेन्नइयन एफसी ने आज छठी जीत हासिल की जबकि हाईलैंडर्स ने छह मैच जीते हैं. पांच मैच ड्रा पर समाप्त हुए हैं. नॉर्थईस्ट यूनाइटेड ने अब तक अपने खेले नौ आठ मैचों 25 गोल खाए हैं और केवल सात गोल किए हैं.
हमेशा खबरों से अपडेट रहने के लिए फॉलो करे….
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।