उदित वाणी :चेन्नइयन एफसी ने हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) 2022-23 के रोमांचक मुकाबले में एटीके मोहन बागान को 2-1 से हराकर भारतीय फुटबॉल के ऐतिहासिक शहर में सन्नाटा बिखेर दिया. सोमवार को विवेकानंद युवा भारती क्रीड़ांगन स्टेडियम में मेजबान टीम को अपने गोलकीपर विशाल कैथ की गलती और स्थानापन्न खिलाड़ी क्वामे करिकरी व रहीम अली के गोल के आगे हार स्वीकार करनी पड़ी.
मैच में जहां पहले हाफ में स्पेनिश कोच जुआन फेरांडो के मैरिनर्स का दबदबा देखने को मिला, वहीं मध्यांतर के बाद 47 वर्षीय जर्मन कोच थॉमस ब्रैडरिक के मरीना मचान ने पूरी बाजी पलट दी. घाना के फॉरवर्ड क्वामे करिकरी को पहला गोल करने और दूसरे में सहायता प्रदान करने के लिए हीरो ऑफ द मैच अवार्ड से नवाजा गया.
मैच का पहला गोल 26वें मिनट में आया, जब मनवीर सिंह ने एटीके मोहन बागान को 1-0 से आगे कर दिया. लगातार चेन्नइयन पर दबाव बनाए रखने के परिणामस्वरूप यह गोल आया, तेज गति से किए गए एक जवाबी हमले में फ्रेंच-मोरोक्कन अटैकिंग मिडफील्डर ह्यूगो बौमस के जादुई टच के बाद गेंद लेने वाले मनवीर ने दिमित्री पेट्राटोस को पास दिया और ऑस्ट्रेलियाई अटैकिंग मिडफील्डर ने अपनी बायीं तरफ वापस मनवीर की ओर गेंद बढ़ा दी. भारतीय स्ट्राइकर ने अपने बाएं पैर से गेंद को फार पोस्ट की तरफ दिशा दिखाकर गोल कर डाला.
पहले हाफ में दबदबा पूरी तरह से मेजबान टीम का रहा. ग्रीन एंड मैरून ब्रिगेड ने मिडफील्ड में पूरी तरह से नियंत्रण रखा. प्लेमेकर ह्यूगो बौमस और लेफ्ट विंगर आशिक कुरियन की जुगलबंदी बाएं छोर से लगातार हमले बोलकर मरीना मचान की डिफेंस को बार-बार परेशान करती रही. इस दौरान पूरा खेल ज्यादातर समय चेन्नइयन के हाफ में खेला गया, क्योंकि उसके मिडफील्डर ना तो गेंद पर नियंत्रण रख पा रहे थे और ना ही अपनी तरफ हो रहे हमलों को रोक पा रहे थे.
दूसरे हाफ की शुरुआत के दस मिनट के बाद एक तरफ की कृत्रिम रोशनी चली जाने से खेल लगभग दस मिनट तक रुका रहा. जबकि मध्यांतर के बाद चेन्नइयन के खिलाड़ियों की शुरुआत अच्छी रही. करिकरी के 59वें मिनट में स्थानापन्न खिलाड़ी के रूप में उतरने के बाद स्थितियां बदल गई और मेजबान टीम का दबदबा लगभग खत्म हो गया था.
63वें मिनट में मिली पेनल्टी किक को क्वामे करिकरी ने गोल में तब्दील करके चेन्नइयन एफसी को 1-1 की बराबरी पर ला दिया और घाने के फॉरवर्ड ने ‘पैंथर ऑन द क्राउल’अंदाज में जश्न मनाया. मरीना मचान को यह अवसर उस समय मिला जब एटीके मोहन बागान के गोलकीपर विशाल कैथ बड़ी चूक कर गए. जर्मन मिडफील्डर जुलियन विंसेंट डुकर से मिले बॉक्स के अंदर पास पर करिकरी गेंद को नियंत्रण करते समय खतरनाक स्थित पर आ गए थे लेकिन विशाल ने उन्हें फाउल करके गिरा दिया और रैफरी क्रिस्टल जॉन ने पेनल्टी किक देने में कोई देरी नहीं की.
83वें मिनट में रहीम अली ने बेहतरीन गोल करके चेन्नइयन एफसी को 2-1 की बढ़त पर ला दिया. मिडफील्ड से एडविन वांसपॉल से मिले पास को लेकर क्वामे करिकरी ने बॉक्स के अंदर घुसने के बाद दाहिनी तरफ से गेंद सेंटर की तरफ माइनस की, जिसे पीछे से रन बनाकर आ रहे रहीम ने राइट फुटर शॉट से गोलजाल की तरफ भेज दिया और गोलकीपर विशाल कैथ गेंद को पोस्ट के अंदर जाता देखने के सिवाय कुछ नहीं कर सके.
आज के परिणाम के बाद चेन्नइयन एफसी पहली बार एटीके मोहन बागान पर जीत हासिल करने में सफल रही. इस तरह दोनों टीमों के बीच खेले गए पांच हीरो आईएसएल मैचों में बागान ने दो जीते हैं और दो ड्रा हुए. आज मरीना मचान ने जीत का स्वाद चखा.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।