उदित वाणी, कोलकाता: चेन्नइयन एफसी के ईरानी डिफेंडर वाफा हखमनेशी के गोल ने ईस्ट बंगाल एफसी को अपने घरेलू मैदान साल्ट लेक स्टेडियम में लगातार दूसरी हार स्वीकार करने पर मजबूर किया। उनके गोल की मदद से मरीना मचान्स ने शुक्रवार को हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) 2022-23 में ईस्ट बंगाल को 1-0 से हराया। मैच का एकमात्र गोल करने के लिए वाफा हखमनेशी को हीरो ऑफ द मैच घोषित किया गया।
इस सीजन, साल्ट लेक स्टेडियम में दूसरी जीत के बाद कोच थॉमस ब्रेडारिक के मरीना मचान्स अंक तालिका में छठे से पांचवें स्थान पर आ गए हैं। इसी मैदान पर एटीके मोहन बागान को हरा चुकी चेन्नइयन एफसी के चार मैचों में दो जीत, एक ड्रा व एक हार से सात अंक हो गए हैं। वहीं, अपनी चौथी हार के बाद ईस्ट बंगाल अंक तालिका में नौवें से दसवें स्थान पर लुढ़क गई है। हेड कोच स्टीफन कॉन्सटेंटाइन के टॉर्च बियरर्स पांच मैचों में एकमात्र जीत से तीन अंक जुटा सके हैं।
मैच का एकमात्र गोल 69वें मिनट में आया, जब ईरानी डिफेंडर हखमनेशी वाफा के हैडर ने चेन्नइयन एफसी को 1-0 की बढ़त दिला दी। दाहिने फ्लैंक पर मिली कॉर्नर किक पर स्थानापन्न खिलाड़ी आकाश सांगवान ने फर्स्ट पोस्ट की तरफ सटीक फ्लोटर शॉट लगाया, जिसे वाफा ने तेजी से गेंद की तरफ झपटते हुए हैडर करके गोलजाल में उलझा दिया जबकि ईस्ट बंगाल के कप्तान-गोलकीपर कमलजीत सिंह के पास बचाव का कोई मौका नहीं था।
लेकिन जर्मन कोच थॉमस ब्रेडारिक और उनके मरीना मचान्स के लिए यह जश्न तुरंत ही मायूसी में बदल गया, क्योंकि ईरानी डिफेंडर वाफा को गोल का जश्न मनाने के दौरान केवल दस मिनट के अंदर मैच का दूसरा येलो कार्ड देखना पड़ा। रैफरी उमेश बोरा ने उन्हें जर्सी उठाकर ईरानी महिलाओं के समर्थन में राजनीतिक संदेश दिखाने के लिए बाहर जाने का आदेश दिया।
वाफा के मैदान छोड़ने के पांच मिनट बाद ही ईस्ट बंगाल को भी झटका लगा, उसके डिफेंडर सार्थक गोलुई को भी दूसरा येलो कार्ड देखकर मैदान छोड़ना पड़ा। रैफरी उमेश बोरा ने चेन्नइयन एफसी के कप्तान अनिरुद्ध थापा के खिलाफ कोहनी चलाने के लिए सार्थक को बाहर जाने का आदेश दिया। सार्थक को पहला येलो कार्ड पांचवें मिनट में मिला था। इस तरह 75वें मिनट के बाद से दोनों टीमें दस-दस खिलाड़ियों के साथ खेलने पर मजबूर हुईं।
पहला हाफ गोलरहित रहा, क्योंकि दोनों ही टीमें गतिरोध तोड़ने में विफल रहीं। ईबीएफसी और सीएफसी दोनों की तरफ से कुछ मौके बने। लेकिन कोई भी टीम उन मौकों को भुनाने और शुरुआती बढ़त लेने में सफल नहीं हुआ। चेन्नइयन ने 65 फीसदी के साथ गेंद पर नियंत्रण रखकर दबदबा जरूर बनाया, लेकिन यह पर्याप्त नहीं रहा। क्योंकि उसकी तरफ से सात शॉट लगाए गए, जिसमें से केवल कप्तान अनिरुद्ध थापा का शॉट टारगेट पर था और उस पर ईस्ट बंगाल के कप्तान- गोलकीपर कमलजीत सिंह ने बखूबी बचाव किया। वहीं, ईस्ट बंगाल के लिए पहले हाफ का सबसे अच्छा मौका 21वें मिनट में आया, जब सुहैर वडक्केपीडिका ने अपना शॉट पोस्ट से दूर दे मारा। कुछ इसी तरह उनके साथ क्लिटन सिल्वा भी लक्ष्य से भटककर बेहद आसान अवसर गंवा बैठे।
यह दोनों टीमों के बीच हीरो आईएसएल में पांचवां मुकाबला था और मरीना मचान्स पहली बार टॉर्च बियरर्स को मात देने में सफल रहे हैं। इससे पूर्व दोनों के बीच खेले गए चार मुकाबले ड्रा पर समाप्त हुए हैं। पांच मुकाबलों में चेन्नइयन ने पांच और ईस्ट बंगाल ने चार गोल किए हैं।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।