उदित वाणी जमशेदपुर : अपने शहर जमशेदपुर समेत कई लोगों से विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर करोड़ों की ठगी करने वाले तीन आरोपियों को दिल्ली की तिहाड़ जेल से लाकर शनिवार को जमशेदपुर कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने तीनों आरोपियों को घाघीडीह सेंट्रल जेल भेज दिया है।
गिरफ्तार आरोपियों में फैयाज खान, मुश्ताक सिद्दीकी और विश्वनाथ प्रताप सिंह शामिल हैं। इन सभी को दिल्ली की अपराध शाखा की पुलिस ने जनवरी में गिरफ्तार किया था। इनकी संलिप्तता जमशेदपुर में हुई ठगी के मामले में सामने आई थी, जिसके बाद जमशेदपुर पुलिस ने इन्हें लाने के लिए कोर्ट से अनुमति मांगी थी।
ऐसे हुआ ठगी का खुलासा
जमशेदपुर के साकची थाना क्षेत्र के आमबागान स्थित हयात कंसल्टेंसी के बंद होने के बाद कई पीड़ित युवाओं ने ठगी की शिकायत दर्ज कराई थी। जब पुलिस ने जांच की तो पता चला कि इस मामले में दिल्ली से गिरफ्तार किए गए आरोपी भी शामिल थे। जमशेदपुर पुलिस के आग्रह पर कोर्ट ने उन्हें यहां लाने की अनुमति दी।
शनिवार को दिल्ली पुलिस तीनों आरोपियों को लेकर जमशेदपुर पहुंची, जहां पहले एमजीएम अस्पताल में उनका मेडिकल परीक्षण कराया गया, फिर कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट के आदेश के बाद तीनों को घाघीडीह सेंट्रल जेल भेज दिया गया। पुलिस अब इस गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की तलाश कर रही है और मामले की गहराई से जांच कर रही है।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।