the_ad id="18180"]
उदित वाणी, जमशेदपुर: मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार (17 मई) को झारखंड समेत पड़ोसी राज्यों ओडिशा, बिहार में जोरदार बारिश हो सकती है. झारखंड में ऐसे ही 21 मई तक बारिश होने की संभावना है. इससे पूर्व सिंहभूम में मौसम सुहाना हो सकता है. मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों तक तापमान में कोई खास बदलाव देखने को नहीं मिलेगा. 17 मई को राज्य के कई इलाकों में हल्की बारिश दर्ज की जा सकती है. 18 मई को भी उत्तर पूर्वी और दक्षिण के भागों में भी बारिश की संभावना बनी हुई है. लगातार इसी तरह 21 मई तक राज्य के कई ईलाकों में बारिश की पूरी संभावना बनी हुई है. इसके बाद तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है.
कोल्हान के जमशेदपुर, चाईबासा व सरायइकेला-खरसांवा में लगातार आंधी व पानी होने की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए बुलेटिन में बताया गया है कि मंगलवार को राज्य के उत्तर-पूर्वी भागों में यानि देवघर, धनबाद, दुमका, गिरीडीह, गोड्डा, जामताड़ा, पाकुड़ व साहेबगंज में कहीं-कहीं हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना है. वहीं दूसरी ओर बुधवार को उत्तर-पूर्वी और दक्षिणी भागों में यानि पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला-खरसांवा व सिमडेगा के कुछ इलाकों में मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा गुरुवार को राज्य के उत्तरी-पूर्वी व मध्य-दक्षिणी हिस्सों में हल्के व मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. जबकि शुक्रवार व शनिवार को राज्य के कुछ इलाकों में बारिश व मेघ गर्जन के साथ वज्रपात की भी संभावना जतायी है. इसे लेकर मौसम विभाग ने एलो अलर्ट जारी किया है.
जमशेदपुर का अगले पांच दिनों का मौसम का हाल
दिनांक अधिकतम तापमान मौसम
17 मई 41 डिग्री सेल्सियस दोपहर व शाम को बारिश की संभावना
18 मई 42 डिग्री सेल्सियस दोपहर व शाम को बारिश की संभावना
19 मई 40 डिग्री सेल्सियस शाम को बारिश की संभावना
20 मई 43 डिग्री सेल्सियस शाम को बारिश की संभावना
21 मई 40 डिग्री सेल्सियस तेज आंधी व हल्के बारिश की संभावना
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।
Advertisement
<