उदित वाणी, नई दिल्ली: गणतंत्र दिवस समारोह 2025 के तहत आयोजित होने वाली परेड की फुल ड्रेस रिहर्सल के लिए पास जारी किए जा रहे हैं. यह रिहर्सल 23 जनवरी 2025 को नई दिल्ली के कर्तव्य पथ पर आयोजित की जाएगी. पास के लिए पंजीकरण प्रक्रिया सरल और नि:शुल्क रखी गई है, ताकि अधिक से अधिक लोग इस आयोजन का हिस्सा बन सकें.
कहां और कैसे करें पंजीकरण?
पंजीकरण के लिए इच्छुक लोग निम्नलिखित माध्यमों का उपयोग कर सकते हैं:
आमंत्रण पोर्टल: aamantran.mod.gov.in
आमंत्रण मोबाइल ऐप: यह ऐप मोबाइल सेवा स्टोर से या क्यूआर कोड स्कैन कर डाउनलोड किया जा सकता है.
पंजीकरण 13 जनवरी 2025 से शुरू हो चुका है और 17 जनवरी 2025 तक जारी रहेगा. प्रतिदिन सुबह 9:00 बजे से पंजीकरण शुरू होगा और उस दिन का कोटा समाप्त होने तक जारी रहेगा.
नि:शुल्क पास और अधिकतम भागीदारी का प्रयास
यह पहल गणतंत्र दिवस समारोह में अधिकतम जनभागीदारी सुनिश्चित करने की दिशा में रक्षा मंत्रालय की प्रतिबद्धता को दर्शाती है. नि:शुल्क पास उपलब्ध कराकर मंत्रालय ने आम जनता के लिए इस विशेष आयोजन को और अधिक सुलभ बना दिया है.
समारोह से जुड़ी अन्य जानकारी
गणतंत्र दिवस समारोह 2025 से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी rashtraparv.mod.gov.in पर उपलब्ध है. इच्छुक नागरिक इस वेबसाइट पर जाकर समारोह के कार्यक्रम, स्थान और अन्य विवरणों को देख सकते हैं. इस ऐतिहासिक परेड का हिस्सा बनकर देशभक्ति के उत्सव का आनंद उठाएं और राष्ट्रीय गौरव के इस अद्भुत क्षण का साक्षी बनें.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।