उदित वाणी, जमशेदपुर: चैंबर का एक प्रतिनिधि मंडल शुक्रवार 18 नवम्बर को अध्यक्ष विजय आनंद मूनका के नेतृत्व में स्टेट जीएसटी कमिश्नर संतोष कुमार वत्स से मिलकर15 सूत्री ज्ञापन पत्र सौंपा.
ज्ञापन में जीएसटी लागू होने के शुरूआती कुछ वर्षों के मामलों में विभाग द्वारा सहानुभूतिपूर्ण रवैया अपनाने और पुराने जीएसटी रिटर्न को सुधार करने का एक मौका देने की मांग की गई. यही नहीं पुराने मामलों के निपटारे के लिए सेटनमेंट स्कीम भी जल्द लाने का आग्रह किया गया. मूनका ने कहा कि बिजली की अनियमित दरों की वजह से यहां के बहुत से उद्योग अपना करोबार पड़ोसी राज्यों में ले जाने को मजबूर हो रहे हैं.
इससे राज्य सरकार को भी वित्तीय रूप से नुकसान उठाना पड़ रहा है. वत्स ने चैंबर से अपील की कि वैसे व्यवसायी जो अपना जीएसटी सही तरीके से नहीं भर रहे हैं. उन्हे चैंबर भी टैक्स भरने को प्रोत्साहित करे.
उन्होंने पुराने मामलों के निपटारे के लिए सेटलमेंट स्कीम के जल्द आने का आश्वासन दिया तथा आग्रह किया कि सेटलमेंट स्कीम को सफल बनाने में चैंबर भी विभाग का सहयोग करें. प्रतिनिधिमंडल में मानद महा सचिव मानव केडिया, उपाध्यक्ष ट्रेड नितेश धूत, उपाध्यक्ष पी आर डब्ल्यू मुकेश मित्तल, सचिव पी आर डब्ल्यू भरत मकानी एवं सचिव वित्त एवं कराधान पीयूष चौधरी अधिवक्ता, को ऑप्टेड मेंबर राजीव अग्रवाल अधिवक्ता, राजेश अग्रवाल अधिवक्ता शामिल थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।