उदित वाणी, जमशेदपुर: सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने झारखण्ड राज्य कृषि उपज और पशुधन विपणन विधेयक को स्थायी रूप से वापस लिए जाने के निर्णय का स्वागत किया है.
चैंबर ने इसके विधायक (पश्चिम) सह मंत्री बन्ना गुप्ता, मंत्री बादल पत्रलेख, विधायक (पूर्वी) सरयू राय, विधायक ईचागढ़ सविता महतो, विधायक जुगसलाई मंगल कालिंदी, विधायक बहरागोड़ा समीर मोहंती सहित सभी विधायकों के प्रति आभार व्यक्त किया है.
अध्यक्ष विजय आनंद मूनका ने कहा कि झारखंड राज्य कृषि उपज और पशुधन विपणन विधेयक को स्थायी रूप से वापस लेने के निर्णय के लिए हम झारखंड कैबिनेट के सदस्यगण के साथ ही कोल्हान के सभी विधायकों के प्रति आभार प्रकट करते हैं.
उन्होंने कहा की विगत दिनों विधेयक को वापस लेने के लिए चरणबद्ध तरीके से आंदोलन की रूपरेखा तय की गई थी परंतु 20 मई को मंत्री आलमगीर आलम के आश्वासन पर इस आंदोलन को स्थगित करने पर सहमति बनी थी.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।